IRCTC Package: सिर्फ ₹7,000 में 4 दिन रहें माता वैष्णो देवी के दरबार, होटल स्टे और खाना बिल्कुल फ्री

WhatsApp Channel Join Now

IRCTC यानी इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन की तरफ से माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए पैकेज शुरू किया गया है, जिसका फायदा आप भी उठा सकते हैं. लाखों की संख्या में लोग जम्मू-कटरा स्थित माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी भक्त होते हैं जिनकी आस लंबे समय से पूरी नहीं हो पाती है, क्योंकि कई बार बजट की चिंता सताती है तो कुछ ऐसे भी होते हैं जो इस बात को लेकर टेंशन में रहते हैं कि पहली बार जाएंगे तो रहने, खाने, जैसी सुविधाओं को कैसे प्लान करें. अब आपकी ये सारी टेंशन दूर हो जाएंगी, क्योंकि IRCTC जो पैकेज लाया है उसमें 7 हजार से भी कम में आपको ट्रेन के टिकट से लेकर रहने और कैब तक की सुविधा मिलेगी.

वैष्णों देवी हिंदू धर्म मानने वालों के लिए आस्था का केंद्र है.यहां पर मां महाकाली, मां महालक्ष्मी और मां महासरस्वती पिंडी रूप में विराजती हैं. त्रिदेवियों का ये संयुक्त रूप शक्ति, समृद्धि और धन की प्रतिनिधित्व करता है. पहाड़ों की सुरम्य वादियों में बसी मां वैष्णो देवी की बेहद मान्यता है, तो चलिए इस आर्टिकल में जान लेते हैं कि आप वैष्णों देवी दर्शन के लिए IRCTC के इस पैकेज को कैसे बुक कर सकते हैं.

IRCTC Vaishno Devi Package: नवरात्रि में दिल्ली वाले कर सकतें माता वैष्णो  देवी के दर्शन, 4 दिन की ट्रिप वो भी 8 हजार में, यहां से जानें डिटेल

कितने दिन की रहेगी जर्नी?
IRCTC का ये पैकेज 3 रातों और 4 दिन का है. जिसमें सिंगल पर्सन के साथ ही फैमिली या दोस्तों के लिए कॉम्बो पैकेज भी है. इसमें रविवार से लेकर गुरुवार तक…हफ्ते के दिन शामिल होंगे. इस पैकेज में आपको होटल की सुविधा भी मिलेगी और ब्रेकफास्ट से लेकर लंच और डिनर भी शामिल होगा.

IRCTC Vaishno Devi Tour Package: श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! माता वैष्णो  देवी का करना चाहते हैं दर्शन... तो आपके बजट में IRCTC लेकर आया है ये टूर  पैकेज - irctc ...

माता वैष्णो देवी पैकेज
माता वैष्णो देवी का मंदिर तकरीबन 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और कटरा सा इसका टिस्टेंस लगभग 12 किलोमीटर का है. IRCTC की तरफ से जारी किए गए इस पैकेज का नाम माता वैष्णो देवी रखा गया है, क्योंकि इसे खासतौर पर माता वैष्णों देवी दर्शन के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन रास्ते में पड़ने वाले कुछ मंदिरों के दर्शन भी करवाए जाएंगे. आपको ताज विवांता होटल या फिर इसी की तरह होटल में ठहराया जाएगा. अब जान लेते हैं बाकी की डिटेल्स.

IRCTC Mata Vaishno Devi Tour Package | Tourism News in Hindi Samachar |  Tourism की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi  Newstrack | IRCTC Vaishno Devi Tour:

आने-जाने का पूरा रूट?
आपका ये टूर पूरे 4 दिनों का होगा, जिसमें नई दिल्लू से जम्मू, कटरा होते हुए आप वैष्णो देवी दर्शन के लिए पहुंचेंगे और वापसी में भी यही रूट रहेगा. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आपको राजधानी एक्सप्रेस मिलेगी जो रात को 8 बजकर 40 मिनट पर चलेगी. ये आपकी ओवरनाइट ट्रेन जर्नी होगी और आप दूसरे दिन सुबह 5 बजे जम्मू रेलवे स्टेशन पर पुहंच जाएंगे. इसके बाद ग्रुप्स के मुताबिक, शेयरिंग कैब से कटरा लेकर जाया जाएगा. रास्ते में दर्शन के लिए पर्ची वाली जगह सरस्वती धाम भी रुकेंगे. इसके बाद होटल में चेक इन करवाया जाएगा और ब्रेकफास्ट के बाद बाणगंगा तक ले जाया जाएगा. इसके बाद आप यहां से वैष्णों देवी दर्शन के लिए जा सकते हैं. लौटकर आने के बाद फिर से होटल में स्टे करेंगे और रात का खाना वहीं पर मिलेगा. ये आपका दूसरे दिन का डिटेल है.

IRCTC Tour Package: भारतीय रेलवे का सस्ता वैष्णो देवी पैकेज; कम कीमत में  आना-जाना, रहना-खाना शामिल - IRCTC Tour Package: Indian Railways' cheap Vaishno  Devi package; Travel, accommodation ...

यात्रा का तीसरा दिन
वैष्णों देवी दर्शन के बाद अगले दिन सुबह आपको होटल में ब्रेकफास्ट मिलेगा. इसके बाद आपको दोपहर 12 बजे चेक-आउट करना होगा. लंच मिलेगा और खाने के बाद 2 बजे फिर से शेयरिंग व्हीकल से जम्मू रेलवे स्टेशन के लिए आएंगे. इस दौरान रास्ते में कंडोली मंदिर, रघुनाथजी मंदिर, बागे बहू गार्डन आदि में भी विजिट करवाया जाएगा. शाम 8 बजकर 30 मिनट पर जम्मू रेलपे स्टेशन पर उतरकर वहां से 9 बजकर 25 मिनट पर आपको जम्मू राजधानी ट्रेन मिलेगी. यहां से ओवरनाइट जर्नी करके आप सुबह तकरीबन 6 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच जाएंगे.

क्या हैं टिकट की डिटेल्स?
आपका ट्रेवल ट्रेन से होगा, जिसमें 3AC और 2AC क्लास की सुविधा मिलेगी. सिंगल पर्सन के लिए आपको रु. 10770/- रुपये चुकाने होंगे, जबकि अगर आप दो लोग जा रहे हैं तो पर पर्सन रु. 8100/- रुपये पड़ेंगे. इसी तरह से अगर आप तीन लोग हैं तो पर पर्सन सिर्फ रु. 6990/- देने होंगे यानी 7 हजार से भी कम. इस पैकेज में बच्चों के लिए भी सुविधा है, जैसे अगर 5 साल से 11 साल का बच्चा साथ है और आपको बेड भी चाहिए तो उसके रु. 6320/- रुपये चुकान होंगे, जबकि बच्चा 05 से 11 वर्ष का है और बेड नहीं लेना है तो सिर्फ रु. 5255/- देने होंगे. ये डिटेल आपकी 3 AC के लिए हैं.

सुपीरियर 2AC में जाएंगे तो सिंगल पर्सन के लिए रु. 11995/-, डबल पर्सन के लिए रु. 9330/-, तीन लोगों के लिए रु. 8220/- देने होंगे. वहीं 05 से 11 साल के बच्चे के लिए (बेड के साथ) रु. 7550/- , बिना बेड के रु. 6485/- चुकाने होंगे.

Tour Package: माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए IRCTC लाया शानदार पैकेज,  जानें टूर की तारीख और किराया - Tour Package: IRCTC brings great package for  darshan of Mata Vaishno Devi,
कैसे करें टूर बुक?
IRCTC के इस पैकेज को बुक करने के लिए आप आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा सकते हैं, जो प्लेटफार्म संख्या 16 पर है. इसके अलावा आप उनके दिए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए आप यहां दी गई पोस्ट देखें. माता वैष्णों देवी टूर..

नियम और शर्ते क्या हैं?
इस पैकेज के साथ पर्यटकों के लिए कुछ नियम भी हैं, जैसे अगर खांसी और जुकाम हो तो मास्क पहनकर रखें. ट्रेन से लेकर बस, होटल आदि में स्वच्छता का ध्यान रखें. अपने व्यवहार को सही रखें. कोशिश करें कि दूसरों को आपके व्यवहार, पहनावे आदि से परेशानी न हो. ग्रुप में रहें और जहां पर भी जाए तो टूर मैनेजर के निर्देशों का पालन करें.

Share this story