रोमांच भरी ट्रिप चाहिए तो बंजी जंपिंग के लिए भारत की ये 5 जगह हैं बेस्ट

m
WhatsApp Channel Join Now

घूमना तो हर किसी को पसंद होता है. पसंद हो भी क्यों न ये आपके स्ट्रेस और थकान को कम कर सकता है. हर साल लोग गर्मियों की छुट्टियों में घूमने की प्लानिंग करते हैं. तो इस बार की छुट्टियों को यादगार बनाने के लिए आप भारत की कुछ ऐसी जगहों पर जा सकते हैं जहां आप एडवेंचर कर सकते हैं. इससे न केवल आपका माइंड फ्रेश होगा बल्कि आपको एक खूबसूरत अनुभव भी मिलेगा जिसे याद करके आपके चेहरे पर मु्स्कान आ जाएगी.भारत में कई तरह के एडवेंचर एक्टिविटीज कराए जाते हैं. पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, स्कूबा डाइविंग जैसे मजेदार एक्टिविटीज करवाए जाते हैं. आज हम जानेंगे कि बंजी जंपिंग के लिए आप भारत की कौन सी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

रोमांच भरी ट्रिप चाहिए तो बंजी जंपिंग के लिए भारत की ये 5 जगह हैं बेस्ट |  These five places are best for bungee jumping in india
ऋषिकेश में होती है भारत की सबसे ऊंची बंजी जंपिंग
ऋषिकेश न केवल अपने शांत वातावरण के लिए फेमस है बल्कि यहां पर आप कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं. सबसे खास बात है कि आप यहां पर बंजी जपिंग का भी मजा ले सकते हैं. यहां पर भारत की सबसे ऊंची बंजी जंपिंग करवाई जाती है. इसकी ऊंचाई 83 मीटर की होती है. ऋषिकेश में शिवपुरी और मोहन चट्टी जैसी जगहों पर बंजी जंपिंग करवाई जाती है.

Bungee Jumping: भारत में इन जगहों पर होती है बंजी जंपिंग, आप भी कर सकते हैं  ट्राई
लोनावला भी है लिस्ट में
अगर आप मुंबई में रहते हैं या वहां जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपकी लिस्ट में लोनावला का नाम जरूर होना चाहिए. ये जगह जितनी खूबसूरत है उतनी ही मजेदार एक्टिविटीज भी यहां पर होती है. इस जगह पर जाकर आपको सुकून मिलेगा. यहां पर आप बंजी जंपिंग भी कर सकते हैं. यहां कि बंजी जंपिंग की ऊंचाई 28 मीटर है जहां आपको सेफ्टी के साथ ये खेल कराया जाता है. आप खूबसूरत नजारों का मजा लेते हुए यहां बंजी जंपिंग कर सकते हैं.

गोवा में कर सकते हैं बंजी जंपिंग
गोवा वैसे तो बीचेस, पार्टी के लिए फेमस है. पर क्या आप जानते हैं कि इस जगह पर आप बंजी जंपिंग का भी मजा ले सकते हैं. यहां ग्रेविटी जोन में अंजुना बीच पर 35 मीटर की ऊंचाई पर बंजी जंपिंग करवाई जाती है. यहां देश-विदेश से लोग बंजी जंपिंग करने आते हैं. ये बीच बंजी जंपिंग के लिए फेमस है.

बेंगलुरू की मजेदार बंजी जंपिंग
बेंगलुरू वैसे तो आईटी हब के लिए फेमस है. पर ऑफिस कलचर से हटकर देखा जाए तो ये जगह एडवेंचर से भरी हुई है. यहां हमेशा टूरिस्ट बंजी जंपिंग के लिए आते हैं. यहां 25 मीटर की ऊंचाई पर बंजी जंपिंग करवाई जाती है. यहां पर बंजी जंपिंग करने का मज़ा ही अलग है.

ऋषिकेश में बंजी जंपिंग | कीमत - ₹3700/ व्यक्ति | ऑनलाइन बुक करें

गुरूग्राम भी है बंजी जंपिंग का स्पॉट
आपको जानकर हैरानी होगी की आप गुरूग्राम में भी बंजी जंपिंग कर सकते हैं. गुरूग्राम के बैकयार्ड स्पोर्ट्स क्लब में आप बंजी जंपिंग का मजा ले सकते हैं. यहां 60 मीटर की ऊंचाई पर बंजी जंपिंग करवाई जाती है.

Share this story