जून के महीने में दक्षिण भारत की इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर नहीं किया तो घूमना है बेकार
दक्षिण भारत देश का एक ऐसा हिस्सा है, जिसकी खूबसूरती देश-विदेश तक फेमस है। इस हिस्से की खूबसूरती को देखने के लिए विश्व के हर कोने से हर दिन हजारों लोग मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु से लेकर कर्नाटक राज्य में ऐसी कई हसीन और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जिसकी खूबसूरती के आगे विदेश की कई जगहें भी फीकी लगती हैं।अगर आप भी जून में दक्षिण भारत घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ मौज-मस्ती करने पहुंच सकते हैं।
कुन्नूर
जून के महीने में दक्षिण भारत में किसी शानदार जगह घूमने की बात होती है, तो उस लिस्ट में कुन्नूर का नाम सबसे पहले शामिल रहता है। नीलगिरी पहाड़ियों में स्थित कुन्नूर कर्नाटक का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन भी माना जाता है। समुद्र तल से करीब 1 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित कुन्नूर प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत है। जून के महीने में यहां के पहाड़ों के बीच में ठंडी हवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं। कुन्नूर में आप चाय बागान, फ्लोरा और फौना, लॉज फॉल्स, सिम्स पार्क, लैम्बस रॉक और डॉल्फिन नोज जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। कुन्नूर में आप एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं।
कोडईकनाल
तमिलनाडु की सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय जगह घूमने की बात होती है, तो कोडईकनाल का नाम सबसे पहले लिया जाता है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और चाय के बागान कोडईकनाल की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है।कोडईकनाल की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे दक्षिण भारत का सबसे रोमांटिक डेस्टिनेशन माना जाता है। इसलिए जून के महीने में यह हर दिन हजारों लोग मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। बादलों से ढके खूबसूरत पर्वत, घाटी और झीलों के बीच में आप यादगार समय बिता सकते हैं। कोडईकनाल में आप कोडईकनाल झील, कोकर्स वॉक, ब्रायंट पार्क और कैस्केड फॉल्स जैसी शानदार जगहें एक्सप्लोर करते हैं।
वायनाड
दक्षिण भारत के केरल में एक से एक खूबसूरत और मनमोहक जगहें मौजूद हैं। वायनाड केरल की दर्जन से भी अधिक खूबसूरत जगहों में से एक है, जहां जून के महीने में देश के हर कोने से पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। वायनाड प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। वायनाड की यात्रा में आप हाथी, तेंदुए और भालू आदि कई जानवर को करीब से देख सकते हैं। वायनाड में आप बाणासुर बांध, वायनाड वन्यजीव अभयारण्य, एडक्कल गुफाएं, चेम्बरा पीक और ट्री हाउस जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप ट्रेकिंग और हाईकिंग भी कर सकते हैं।
अराकू वैली
अगर आप जून के महीने में दक्षिण भारत में की किसी शानदार और खूबसूरत वैली को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको अराकू वैली घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। आंध्र प्रदेश राज्य के विशाखापत्तनम जिले में अराकू वैली एक हसीन खजाना है, जिसे एक्सप्लोर करना किसी जन्नत से कम नहीं। जून के महीने में जब देश के अलग हिस्सों में गर्मी पड़ती है, तब भी आरकू वैली में ठंडी हवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं। आरकू वैली से अनंतगिरी हिल्स की खूबसूरती को करीब से निहार सकते हैं। यहां पहाड़ों पर बादलों को उमड़ते हुए भी देख सकते हैं। यहां आप ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।