पार्टनर के साथ जुलाई में घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो करें इन जगहों का चुनाव 

n
WhatsApp Channel Join Now

जुलाई साल का एक ऐसा महिना होता है जब मानसून भारत के लगभग सभी हिस्सों में अपनी दस्तक दे देता है और झमाझम बारिश की शुरुआत हो जाती है। ऐसे सुहावने मौसम में हर किसी का दिल खुशनुमा हो जाता हैं और घूमने का मन करने लगता हैं। बात करें कपल की तो हर कोई अपने पार्टनर के साथ ऐसी जगह जाना पसंद करता हैं जहां का माहौल रोमांस के लिए बेहतरीन हो और आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकें। अगर आप भी उन्ही में से एक हैं और अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिताना चाहते हैं तो आज हम लेकर आए हैं आपके लिए कुछ ऐसी जगहों की जानकारी जो जुलाई के महीने में कपल्स के घूमने के लिए बेहतरीन जगह साबित होगी। आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में-

b

लोनावला

इस समय मानसून का सबसे खुशनुमा मौसम किसी राज्य में तो उस राज्य का नाम है महाराष्ट्र। ऐसे में अगर आप महाराष्ट्र या मुंबई के आसपास रहते हैं और अपने पार्टनर के साथ कुछ बेहतरीन पल बिताना चाहते हैं तो फिर आपको लोनावला जाना चाहिए। मानसून के मौसम में यहां का वातावरण इतना अद्भुत रहता है कि देश के लगभग हर हिस्से से कपल्स घूमने के लिए पहुंचते हैं। यहां आप भुशी डैम, भजा गुफाएं, रायवुड झील और राजमाची फोर्ट भी घूमने के लिए जा सकते हैं।

b

उदयपुर

राजस्थान देश का सबे गर्म राज्य माना जाता है। इसलिए आप राजस्थान में मानसून के वक्त घूमने जा सकते हैं। अब राजस्थान की बात हो रही है तो सबसे पहला नाम उदयपुर का ही ध्यान आता है। बारिश के मौसम में इस शहर की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। सिटी ऑफ़ लेक के नाम से फेमस इस शहर में पार्टनर के साथ घूमने का एक अलग ही मज़ा है। सुंदर महल और शानडर झीलों से सुसजित यह शहर भारत की सबसे रोमांटिक जगह के रूप में भी फेमस है। यहां आप पिछोला झील, फ़तेह सागर झील, लेक पैलेस और सिटी पैलेस भी देख सकते हैं।

b

गोवा

जुलाई के महीने में पार्टनर संग घूमने के लिए गोवा बेस्ट डेस्‍टिनेशन साबित हो सकती है। समुद्र के किनारे पार्टी और नाइटलाइफ के लिए मशहूर गोवा पार्टनर के संग ट्रिप के लिए बेस्ट डेस्‍टिनेशन में से एक है। गोवा में कई नाइट क्लब, समुद्र तट और शानदार बार हैं। साल भर में यहां कई म्यूजिक और इंटरनेशनल फेस्टिवल आयोजित होते हैं, जिनमें लाखों लोग शिरकत करते हैं। गोवा में आप बागा बीच, कलंगुट बीच, कैसीनो प्राइड, अंजुना पिस्सू बाजार, साइलेंट नॉइज़ क्लब, लेपर्ड वैली, अगोंडा, जुगनू गोअन बिस्ट्रो बार, क्लब क्यूबाना और टीटो स्ट्रीट में नाइटलाइफ का आनंद ले सकते हैं।

b

चेरापूंजी

चेरापूंजी हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है। यहां आपको प्रकृति के कई अद्भुत नजारे देखने को मिल जाएंगे, खूबसूरत झरने और यहां का शांत वातावरण हर कपल को लुभाता है। यहां आप अपने पार्टनर संग नोहकलिकाइ जलप्रपात, सेवेन सिस्टर्स फॉल्स, नोकरेक नेशनल पार्क और इको पार्क जैसी अन्य जगहों पर घूमने जा सकते हैं।

n

केरल

केरल निस्संदेह मानसून में स्वर्ग है, जो इसे दक्षिण भारत में जुलाई में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक बनाता है। हरी-भरी हरियाली और तरोताजा कर देने वाली बारिश केरल को और भी खूबसूरत बना देती है। यदि आप अपने पार्टनर के साथ जुलाई में घूमने की जगहें सर्च कर रहे हैं तो यक़ीनन केरल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। केरल की मोहित कर देने वाली संदुरता, बैकवॉटर और लैगून हर साल जुलाई के महीने में हजारों पर्यटकों को आकर्षित करते है। केरल में बैकवॉटर से लेकर समुद्र तटो तक, हरी-भरी पहाडिय़ों से लेकर चाय के बागानों तक, आयुर्वेदिक उपचार से लेकर स्थानीय व्यंजनों तक, केरल में घूमने और करने के लिए बहुत कुछ मोजूद है जो आपके ट्रिप को और स्पेशल और मेमोरिबल बना देंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story