जगन्नाथ मंदिर जा रहे हैं, तो आस-पास की इन 5 जगहों को भी जरूर करें एक्सप्लोर

m
WhatsApp Channel Join Now

ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा को समर्पित है.यहां भक्त दूर-दूर से दर्शन के लिए पहुंचते हैं. हर साल श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन बहुत ही धूम-धाम से किया जाता है. इस बार रथ यात्रा की शुरुआत 27 जून 2025 से हो रही है. इस दौरान यहां बहुत भीड़ देखने को मिलती है. अगर आप भी यात्रा में शामिल होने के लिए पूरी जाने की योजना बना रहे हैं, तो आप मंदिर के पास स्थित इन खूबसूरत जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.

ओडिशा पर्यटन : पुरी बीच
पुरी बीच
पुरी के श्रद्धालु और पर्यटक यहां पवित्र स्नान के लिए आते हैं. जगन्नाथ मंदिर से पूरी बीच की दूरी लगभग 1 से 2 किलोमीटर के बीच है. पुरी बीच को “गोल्डन बीच” भी कहा जाता है क्योंकि सूर्योदय और सूर्यास्त के समय यहां का दृश्य बहुत की मनमोहक होता है. यह स्थल न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि पर्यटकों के लिए काफी शांतिपूर्वक जगहों में से एक है. हालांकि रथ यात्रा के दौरान यहां पर भक्तों की भारी भिड़ देखने को मिल सकती है.

Odisha Chilika Lake: क्यों फेमस है चिल्का झील? घूमने से पहले इस लैगून के  बारे में जानिए

चिल्का झील
चिल्का झील एक बहुत ही मनमोहक जगह है, जगन्नाथ मंदिर से ये जगह लगभग 40 से 50 किमी की दूरी पर है. टैक्सी के जरिए यहां पर आसानी से पहुंचा जा सकता है. भारत की सबसे बड़ी तटीय झीलों में से एक है. सर्दियों में इस झील के आसपास हजारों की संख्या में प्रवासी पक्षी आते हैं. साइबेरिया पक्षी भी इस दौरान यहां आते हैं. यहां पर आपको बोटिंग करने का अवसर मिल सकता है. चिल्का झील के पास ही नलबाना पक्षी अभयारण्य स्थित है.

कोणार्क सूर्य मंदिर जाने का सर्वोत्तम समय

कोणार्क सूर्य मंदिर
कोणार्क सूर्य मंदिर पुरी में ही स्थित है और यह जगन्नाथ मंदिर लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित है. आप यहां भी दर्शन के लिए जा सकते हैं. यह अपने नक्काशी के लिए काफी प्रसिद्ध है. इस मंदिर को सूर्य देव के रथ के रूप में बनाया गया है, जिसमें लगभग 24 पहिए और 7 घोड़े हैं.मंदिर की दीवारों पर पहियों और घोड़ों की नक्काशी बहुत ही मनमोहक लगती है.

सुदर्शन शिल्प संग्रहालय पुरी (प्रवेश शुल्क, समय, इतिहास, चित्र, स्थान और  प्रवेश टिकट लागत मूल्य) - भुवनेश्वर पर्यटन
सुदर्शन क्राफ्ट म्यूजियम
यह पूरी जंक्शन से लगभग 2 किमी की दूरी पर स्थित है.यह शनिवार और रविवार बंद रहता है और बाकी के दिन सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक खुलता है. जो लोग कला में बहुत रुचि रखते हैं उनके लिए यह सही जगह हैं. संग्रहालय में मौजूद लकड़ी की कलाकृतियां और मूर्तियां, नक्काशीदार पत्थर, पेंटिंग और हस्तशिल्प की वस्तुएं बहुत सी सुंदर लगते हैं, जो देखने लायक है. यहां की एंट्री फीस भारतीयों के लिए 5 रुपये और विदेशी नागरिकों के लिए 50 रुपये है.

Share this story