अगर आप भी प्राकृतिक वादियों को देखने के हैं शौकीन, तो ईटानगर की इन बेहतरीन जगहों पर जरूर जाएं

n
WhatsApp Channel Join Now

अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन है और प्राकृतिक नजारों को देखने का शौक रखते है। या फिर किसी ऐसे जगह घूमने के बारे में सोच रहे जहां आप अपने फैमिली दोस्त या किसी खास के साथ सुकून के कुछ पल गुजार सकेंगे और कई खूबसूरत यादें कैद कर सके। तो आपको एक ऐसी खूबसूरत जगह के बारें बताएंगे जहां आप अपने फैमिली या दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर सकते है।

अगर आप वाकई नेचूरल ब्यूटी का आनंद लेना चाहते है, तो फिर अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर जाना सबसे बेस्ट होगा। क्योंकि यहां के झरने, हरी भरी वादियां और आकर्षक पहाड़ अपनी सुंदरता की कहानी बयां करते नज़र आते हैं। इसके अलावा यहां हां सदियों पुरानी विरासत और आदिवासी संस्कृति का नजारा भी आपको खूब देखने को मिल सकता है. जिसे एक बार देखने और घूमने के बाद हर कोई यहां फिर से आना चाहेंगा। तो अगर आप भी ईटानगर घूमने जा रहे हैं, तो ईटानगर की इन बेहतरीन जगहों पर जरूर घूमने पहुंचें। 

नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान

नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान ईटानगर का घूमने का बेस्ट प्लेस माना जाता है। वन्यजीव और प्रकृति प्रेमियों के लिए ये जगह किसी खास तोहफे से कम नहीं है. नमदाफा राष्ट्रीय उद्घान 1,985 वर्ग किलोमीटर में फैला है और ये भारत का तीसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है।

क

गंगा झील

ईटानगर में सबसे अधिक पसंद और घूमने के लिए कोई बेहतरीन जगह है, तो वो है गंगा झील। शहर में लगभग सात किमी की दूरी पर स्थित गंगा झील स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों के लिए ये जगह प्रमुख है। वनों से घिरी हुई झील एक अलग ही नज़ारा प्रस्तुत करती है। पिकनिक, बोटिंग और फोटोशूट के लिए भी यह एक बेहतरीन जगह है। यहां परिवार या दोस्तों के साथ घूमते हुए कई सैलानी नज़र आ जायेंगे। 

स

वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी 

ईटानगर का ईटानगर वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी भी घूमने के लिए स्पेशल है. ये जगह वन्यजीव और प्रकृति प्रेमियों के घूमने के लिए ईटानगर की एक बेस्ट प्लेस है. वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी लगभग 140 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैली हुई है, जिसमे बाघ, हाथी, तेंदुआ, और भालू, जैसे वन्यजीव प्रजातियां और वनस्पतियां देखी जा सकती है। वैसे बता दें कि ईटानगर वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी की टाइमिंग सुबह 9.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक है।

स

 “रूपा” 

इटानगर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर टेंगा नदी के तट पर स्थित, “रूपा” यहां की शान है. एक इस राज्य का एक विचित्र और बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. अगर आप ईटानगर जाएं तो रूपा का रूख जरूर ही करें, यहां की शांति आपका दिल जीत लेगी।

लर

“इटा फोर्ट”

“इटा फोर्ट” ईटानगर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल में से एक है, अगर आप ईटानगर के एतिहास को जानने के इच्छुक हों तो यहां जरूर जाएं.माना जाता है 14 वीं शताब्दी में चुतिया साम्राज्य द्वारा निर्मित “इटा फोर्ट” को बनवाया गया था. ये किला एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है, जहां से आप दूर दूर के मनोरम दृश्यों का लुत्फ उठा सकते हैं. बता दें कि इटा फोर्ट की टाइमिंग सुबह 8.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक है।

स

गोम्पा बौद्ध मंदिर

वैसे तो अरुणाचल प्रदेश में ऐसे कई प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर मौजूद है, जो विश्व प्रसिद्ध हैं। लेकिन, गोम्पा बौद्ध मंदिर भी इस मामले में कम नहीं है। ईटानगर में गोम्पा बौद्ध को आध्यात्मिक और संस्कृति का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है। यहां हर साल हजारों की संख्या में भी बौद्ध अनुआयी आते हैं। पहाड़ी की चोटी पर स्थित यह मंदिर सैलानियों के लिए भी प्रमुख स्थान है। मनोरम दृश्य का अगर आपको अद्भुत नज़ारा देखना है, तो आपको यहां ज़रूर घूमने पहुंचना चाहिए। 

ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story