स्नोबोर्डिंग से स्कीइंग तक… स्नो फॉल के बीच एडवेंचर भी… भारत में यहां करें ये एक्टिविटी

WhatsApp Channel Join Now

सर्दी के मौसम में हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ चारों तरफ से बर्फ से ढके हुए नजर आते हैं. ऐसे में लोग अपने परिवार या फिर दोस्तों के साथ यहां घूमने जाने का प्लान बनाते हैं. नवंबर से मार्च के बीच इन जगहों पर प्रकृति का सुंदर नजारा देखने को मिलता है, जिन लोगों को नेचर फोटोग्राफी पसंद है वह भी यहां जा नेचर की खूबसूरत और अट्रैक्टिव तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं. इसके अलावा बर्फ से ढके पहाड़ों पर घूमने और एक एडवेंचर एक्टिविटी करने का मौका मिल सकता है. कुछ एडवेंचर एक्टिविटी ऐसी हैं, जो सिर्फ बर्फीले पहाड़ों पर की जा सकती है. ऐसे में अगर आप भी इस दौरान बर्फबारी देखने के लिए घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं और आपको एडवेंचर एक्टिविटी करना पसंद है, तो इन 5 एक्टिविटी को ट्राई कर सकते हैं.

Skiing

स्कीइंग
सर्दी के मौसम में बर्फ से ढके पहाड़ों पर स्कीइंग करने का मौका मिल सकता है. इसमें सफेद बर्फ पर ढलान पर तेजी से फिसलना होता है. इसके लिए स्की, बूट, और पोल (डंडे) का उपयोग किया जाता है. डाउनहिल स्कीइंग और क्रॉस-कंट्री स्कीइंग इसके दो प्रकार होते हैं. उत्तराखंड में औली, जम्मू-कश्मीर में गुलमर्ग और हिमाचल प्रदेश में मनाली और सोलंग वैली में स्कीइंग करने का मौका मिल सकता है.

ऑफ-पिस्ट स्नोबोर्डिंग के लिए एक गाइड | स्पोर्ट्सकवर डायरेक्ट

स्नोबोर्डिंग
स्नोबोर्डिंग में एक ही बोर्ड पर दोनों पैर होते हैं. इसमें स्नोबोर्ड पर खड़े होकर बर्फ वाली पहाड़ की ढलान से नीचे उतरना होता है. इसमें शरीर को सही बैलेंस बनाए रखने की जरूरत होती है. यह एडवेंचर एक्टिविटी भी काफी लोकप्रिय है. गुलमर्ग, औली और सोलंग वैली में यह एक्टिविटी करने का मौका मिल सकता है.

Beginner's Guide to Snowmobiling

स्नोमोबाइल राइड
इसमें बर्फीले पहाड़ों पर चलने के लिए एक मोटर वीइकल डिजाइन किया गया है, जिस पर सवारी की जाती है. यह बर्फ पर तेजी से चलता है. बर्फ से ढके ऊंचे पहाड़ों पर स्नोमोबाइल में बैठकर सफर करना किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं लगता है. यह एक्टिविटी हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू और स्पीति, मनाली और रोहतांग पास में की जा सकती है. इसके अलावा उत्तराखंड में औली और धनोल्टी, जम्मू और कश्मीर में गुलमर्ग और पटनीटॉप में भी स्नोमोबाइल राइड करने का मौका मिल सकता है.

Shimla Ice Skating Rink renovation to be started soon hpvk

आइस स्केटिंग
बर्फीले पहाड़ों पर स्केट्स पहनकर घूमना इसमें शामिल है. जो एक अलग एक्सपीरिएंस हैं. जिन लोगों को स्केटिंग करना आता है, वो इसे ट्राई कर सकते हैं. आइस स्केटिंग के लिए शिमला, गुलमर्ग और औली काफी प्रसिद्ध है. इसके अलावा आजकल कई मॉल्स में भी ‘स्नो वर्ल्ड’ में आइस स्केटिंग की जा सकती है.

Winter Trekking Tips -

स्नो ट्रेकिंग या विंटर ट्रैकिंग
पहाड़ों पर ट्रैकिंग करना तो ज्यादातर लोगों को पसंद होता है. लेकिन बर्फ से ढके पहाड़ों पर ट्रैकिंग करने का मजा ही अलग होता है. ठंडी हवाओं, पानी के जमे हुए झरने, और बर्फीली पगडंडियों से गुजरते हुए जब आप पहाड़ की चोटी पर पहुंचते हैं, तो एक्सपीरिएंट्स अलग ही होता है. लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर में कई जगहों पर आपको बर्फीले पहाड़ों पर ट्रैकिंग करने का मौका मिल सकता है.

इन एडवेंचर एक्टिविटी को करने में थोड़ा रिस्क रहता है. इसलिए इन एक्टिविटी को करने समय आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए क्योंकि इसमें चोट लगने का खतरा बना रहता है. साथ ही किसी प्रोफेशनल की निगरानी में ही इसे ट्राई करें. साथ ही अकेले नहीं जाना चाहिए. इन एक्टिविटी को करने में रिस्क होता है.

Share this story