क्या ट्रेन में कन्फर्म टिकट बुक करने के ये हैक्स पता हैं आपको? होली पर घर जाने में आ सकते हैं काम

m
WhatsApp Channel Join Now

इंडियन रेलवे हर साल होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा करता है, लेकिन फिर भी कन्फर्म टिकट मिलना आसान नहीं होता। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के लिए सबसे ज्यादा टिकटों की मांग रहती है, जिससे वेटिंग लिस्ट लंबी हो जाती है। इस दौरान IRCTC वेबसाइट पर टिकट बुकिंग तेजी से फुल हो जाती है और कई यात्रियों को निराशा हाथ लगती है। खासकर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और पुणे से आने-जाने वाली ट्रेनों में टिकट पाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन कुछ स्पेशल ट्रिक्स और हैक्स की मदद से आप कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं और होली पर अपने परिवार के साथ खुशी मना सकते हैं। आइए जानते हैं वे खास तरीके जो आपकी टिकट बुकिंग को आसान बना सकते हैं।

होली पर कन्फर्म टिकट कैसे पाएं?

easy hacks to get confirm train ticket in holi

होली नजदीक है, इसलिए यह संभव है कि आपको भी टिकट नहीं मिल रही होगी। इसलिए आप ट्रेन टिकट बुक करने के लिए अलग लोकेशन का चयन करें। उदाहरण के लिए अगर आप दिल्ली से गया के लिए टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आप गया के आस-पास के लिए टिकट सर्च कर सकते हैं। इसके लिए या तो आप गया से 4 या 5 स्टेशन पहले के लिए टिकट सर्च करें या फिर गया के आगे किसी स्टेशन के लिए टिकट सर्च करें। ऐसा करने पर हो सकता है कि आपको कन्फर्म टिकट मिल जाए। इसके बाद आप उस स्टेशन पर उतरकर बस या कैब बुक करके गया पहुंच सकते हैं।

दूसरा तरीका

easy hacks to get confirasm train ticket in holi 2025

कन्फर्म टिकट पाने के लिए एक सबसे अच्छा तरीका यह भी है कि आप तत्काल टिकट बुक करने का इंतजार करें। तत्काल बुकिंग आप यात्रा के एक दिन पहले कर सकते हैं। हालांकि, इस टिकट के लिए आपको ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं। तत्काल बुकिंग आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं। लेकिन इसके अलावा आप एजेंट से भी बुकिंग करवा सकते हैं। इससे कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है।ट्रेन से जुड़ी जानकारीआपको पता होगी, तो यात्रा में परेशानी नही होगी।
इसे भी पढ़ें-होली पर वेटिंग टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ गए, तो जानें ज्यादा से ज्यादा कितना लग सकता है जुर्माना

तीसरा तरीका

easy hacks to get confirm 1train ticket in holi 2025

उन ट्रेन में टिकट बुक करें, जो देर रात को निकल रही हैं। देर रात को चलने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट कम होती है, इसलिए इसमें टिकट कन्फर्म होने की संभावना ज्यादा होती है। साथ ही, इस समय आपको ट्रेन में भीड़ में ज्यादा नहीं मिलेगी, तो आप टीटी से सीट के लिए बात कर सकते हैं। हो सकता है कि अगर कोई सीट खाली हो, तो आपको मिल जाए। यह कन्फर्म टिकट पाने का आसान तरीका है।

Share this story