New Year 2026 में घूमते समय न करें ये गलतियां, ट्रिप ही नहीं पूरा साल होगा बर्बाद!

WhatsApp Channel Join Now

नया साल लोगों को एक नई शुरुआत का मौका देता है. लोग चाहते हैं कि साल की शुरुआत कुछ अच्छी यादों से हो, इसलिए वह अपने दोस्तों या फिर परिवार के सदस्यों के साथ किसी जगह पर घूमने जाने का प्लान बनाते हैं. सालभर बिजी रहना, काम और कई बातों के स्ट्रेस के बाद लोग नए साल पर घूमने से फ्रेश होने और रिलैक्स होकर नए साल की शुरुआत करने का मौका मिलता है. नए साल पर 2 से 3 दिन की ट्रिप के लिए लोग बर्फीले पहाड़ों से ढकी जगहें और हरियाली से भरपूर प्राकृतिक जगहों की ट्रिप प्लान करते हैं.नए साल की ट्रिप प्लान करने से पहले हर किसी को कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि न्यू ईयर के दौरान कई जगहों पर काफी भीड़ देखने को मिलती है, ऐसे में ट्रिप प्लान करने से पहले आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए, जिससे आप अपनी ट्रिप को एंजॉय कर पाएं और परेशानी न हो.

Tour And Travel Winter 2025
एडवांस बुकिंग करें
न्यू ईयर के दौरान ट्रेन और फ्लाइट की टिकट से लेकर होटल सभी की बुकिंग फुल होती है. इसलिए इसलिए सबसे पहले कहां जाने है उसकी विचार कर पहले ही टिकट और होटल की बुकिंग करें. जहां घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, वहां पर होटल और ट्रांसपोर्ट कम से कम दो से तीन हफ्ते पहले बुक कर लें. इसे आपको लास्ट में परेशानी नहीं होगी और सही प्राइस में बुकिंग हो जाएगी.

मौसम के मुताबिक अपनी जगह का चयन करें जैसे कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे इलाकों में इस समय भारी भीड़ देखने को मिलती है. कई लोगों को ठंडे मौसम में सर्दी जुखाम जल्दी हो जाता है, ऐसे में मौसम के मुताबिक जगह का चयन करें. न्यू ईयर के दौरान टूरिस्ट स्थानों पर भारी भीड़ रहती है. इसलिए शांति से समय बिताना चाहते हैं, तो इसके मुताबिक जगह चुनें.

ट्रैवल टिप्स 

New Year 2026 Travel Tips: अगर इस बार घूमने की है प्लानिंग तो अभी से जान  लें ये ट्रैवल टिप्स, मिलेगा बेस्ट ऑफर और भारी डिस्काउंट

होटल और जगहों की रिव्यू जरूर देखें
अक्सर लोग ऑनलाइन फोटो देखकर बुक कर लेते हैं, लेकिन बाद में रियलिटी कुछ और निकलती है. इसलिए होटल बुक करने से पहले उसके रिव्यू और रेटिंग पर जरूर ध्यान दें. इससे आपको साफ-सफाई, सेफ्टी और स्टाफ के व्यवहार और आसपास की सुविधाओं का अंदाजा मिल जाएगा.

डिसिप्लिन बनाए रखें
किसी भी दूसरी जगह पर जाएं, तो ध्यान रखें कि डिसिप्लिन बनाए रखें जैसे की दूसरी जगह पर साफ-सफाई का ध्यान रखें. लोकल लोगों के न लड़ें. वहां पर रहने वाले लोगों की भावनाओं का ख्याल रखें और उनका सम्मान करें. क्योंकि इससे आपका वहां के लोकल लोगों के लड़ाई-झगड़ा तक हो सकता है, जो परेशानी का कारण बन सकता है.

बजट सही से प्लान करें
बजट आपकी ट्रिप को प्रभावित करता है. इसलिए पहले ही खर्च का अनुमान लगा लें. जिसमें होटल, ट्रांसपोर्ट, खाना, घूमने के टिकट, शॉपिंग और इमरजेंसी फंड सभी का अनुमान लगाएं.अगर बजट पहले से तय हो, तो अनावश्यक खर्च नहीं होता और आप बिना किसी परेशानी की अपनी ट्रिप को एंजॉय कर सकते हैं.

New Year 2026: नए साल में घूमने का बना रहे हैं प्लान? जानें कब मिलते हैं  बेस्ट ऑफर और डिस्काउंट

जरूरी सामान को साथ रखें
आप जिस भी जगह पर शॉपिंग के लिए जा रहे हैं, वहां के मौसम के बारे में सही जानकारी लेकर उसके मुताबिक कपड़े और जरूरी सामान अपने साथ रखें. इसके अलावा अपने साथ उल्टी, दस्त, सिर और बदन दर्द की दवा रखें. साथ ही अगर आप पहले ही मेडिसिन ले रहे हैं, तो उसे ले जाना न भूलें. एक टॉर्च और जरूर एक्सट्रा पैसे साथ में रखें. क्योंकि कुछ जगह पर ऑनलाइन पेमेंट नहीं हो पाती है.

Share this story