समर वेकेशन के लिए बुकिंग करते वक्त न करें ये गलतियां, ट्रिप का मजा हो जाएगा किरकिरा

n
WhatsApp Channel Join Now

देश में कई जगहों पर गर्मी में दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. स्कूल में भी गर्मियों की छुट्टियां पड़ने वाली है. इस समय लगभग ज्यादातर लोग ठंडी जगहों पर घूमने जाने का प्लान बनाते हैं. जिसकी प्लानिंग कई लोगों ने शुरु कर दी होगी. गर्मी की छुट्टियों में घूमने के लिए कौन-सी जगह सही है. वहां पर कब और कैसे जाया जाए.

आजकल सभी लोग ट्रेन के अलावा भी हॉटेल में रूप से लेकर किसी जगह पर घूमने के लिए लगने वाली टिकट सभी की बुकिंग ऑनलाइन हो जाती है. लेकिन इन सब टिकट की बुकिंग करते समय आपकी एक छोटी से गलती के कारण ट्रिप का मजा खराब हो सकता है. इसलिए समर वेकेशन के लिए बुकिंग करते समय आपको इन बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है.

Attract bookings by showcasing your top hotel amenities | Click. Magazine
बिना जानकारी के बुकिंग
अगर आप किसी अनजान जगह पर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं और वहां पर होटल में रूम की ऑनलाइन बुकिंग करने के दौरान आपको सही जानकारी लेनी चाहिए. होटल की जगह के बारे में जानें. कुछ होटल मुफ्त में नाश्ता, फिटनेस, प्लान और शटल की सुविधा देते हैं. जबकि कुछ जगहों पर इन सब चीजों के लिए अलग से चार्ज लिया जाता है.

सही वेबसाइट का चयन न करना
होटल से लेकर उस जगह पर घूमने के लिए लगने वाली टिकट के लिए सही ऑनलाइन साइट सुनें. ध्यान रखें कि जिस ऐप या फिर वेबसाइट से आप होटल की बुकिंग कर रहे हैं वो विश्वसनीय हो. कई बार अनजाने में लोग किसी भी साइट के होटल बुकिंग कर लेते हैं. इसके अलावा वेबसाइट रूम और होटल बारे में सही रिव्यू लें. वहां से आपको रेटिंग के बारे में भी बारे में पता चल जाएगा. साथ ही अपनी बजट के मुताबिक होटल चुनें.

टिकट बुक करने में देरी न करें
ट्रेन या फिर फ्लाइट की टिकट की बुकिंग में देरी न करें, खासकर अगर आप छुट्टियों में ट्रिप प्लान कर रहे हैं. अगर आप पहले टिकट बुक करेंगे, तो आपको टिकट सही दाम में मिल जाएंगे. इसके अलावा आप अपनी जरूरत और पसंद के समय के मुताबिक टिकट बुक कर सकते हैं.

वाराणसी में गंगाजी के आस-पास के किफ़ायती होटल | Skyscanner

होटल सही चुनें
इसके अलावा होटल की जगह का भी ख्याल रखें. ऐसा होटल चुनें जिसके आसपास ही घूमने की कई जगहों हो. अगर आप कहीं दूर होटल में ठहरेंगे तो इससे टैक्सी का किराया भी ज्यादा लगेगा. इसके साथ ही आपको समय भी खराब होगा. इससे आप ट्रिप को सही से एंजॉय कर पाएंगे.

Share this story