यूपी में ट्रेन से करें जंगल सफारी, रास्ते में दिखते हैं बाघ-हिरन, सफर है रोमांचक

m
WhatsApp Channel Join Now

घूमने-फिरने की बात आए तो हर किसी की अपनी एक अलग चॉइस होती है, जैसे कुछ लोगों को समंदर किनारे वक्त बिताना अच्छा लगता तो कुछ को पहाड़ पसंद होते हैं. ट्रिप पर अगर फुल एंजॉय करना हो तो सिर्फ घूमना ही नहीं चाहिए, बल्कि वहां पर कई सारी एक्टिविटी करनी चाहिए. कुछ लोगों को एडवेंचर काफी पसंद होता है. ऐसे में जंगल सफारी रोमांच से भर देने के लिए काफी होती है. इस आर्टिकल में हम बात करेंगे यूपी में चलने वाली एक ऐसी ट्रेन की जो आपको जंगल सफारी करवाती है. इस ट्रेन में सफर के दौरान आपको खूंखार बाघ से लेकर सुंदर हिरण भी देखने को मिलेंगे. चलिए जान लेते हैं कि कौन सी है वो ट्रेन.

UP Launches India's First Jungle Safari Via Vistadome Train to dudhwa  national park | Times Now
घूमने-फिरने का शौक ज्यादातर लोगों को होता है, लेकिन रोमांचक ट्रिप को लेकर कुछ लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है. अगर आप भी उन लोगों में से ही हैं तो जंगल सफारी एक बेहतरीन एक्सपीरियंस रहेगी. फिलहाल हम बात कर लेते हैं ट्रेन से जंगल सफारी करने की. ये सफर कब गुजर जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा.

जंगल सफारी स्पेशल ट्रेन
खासतौर पर जंगल सफारी के लिए चलाई जाने वाली ये ट्रेन जंगलों के बीच से होकर गुजरती है, जिसमें ट्रेन से आप जंगली जानवरों को देख सकते हैं. यूपी के बरेली के पास स्थित पीलीभीत जिला में दुधवा नेशनल पार्क के बारे में तो ज्यादातर लोगों ने सुना ही होगा. यह जगह खासतौर पर बाघों के लिए प्रसिद्ध है. इसके अलावा यहां पर आपक कई दुर्लभ वन्यजीव देखने को मिल जाएंगे. इस नेशनल पार्क में बाहरसिंगा, हाथी, भारतीय प्रजाति का गैंडा, हिरण जैसे की वन्यजीव हैं.

UP SUMMER VACATION: इस गर्मी बच्चों को दिलाएं असली जंगल बुक का एहसास सैर कीजिए  यूपी की जंगल सफारी ट्रेन से!
कहां से कहां तक चलती है ये ट्रेन
जंगल सफारी स्पेशल ट्रेन मैलानी जंगल से चलकर ये ट्रेन दुदवा नेशल पार्क के जगंलों से होती हुआ बिछिया रेलवे स्टेशन तक चलती है. इस ट्रेन का सफर 4 घंटों का होता है और यकीन मानिए वन्यजीवों को देखते और प्राकृतिक खूबसूरती को निहारते हुए ये टाइम कब गुजर जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा.

क्या है ट्रेन की खासियत?
अगर आप इस ट्रेन का सफर शनिवार और रविवार करो करते हैं तो आपको और भी ज्यादा रोमांच महसूस होगा, क्योंकि इसमें विजिटा डोम कोच (ग्लास रूफ+ वाइट विंडो) लगाया जाता है, जिससे आप 360 व्यू का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं रेगुलर डेज में भी आप ग्लास विंडो से शानदार नजारे देख सकते हैं. ये भारत की पहली जंगल सफारी ट्रेन है.

रोमांच के हैं शौकीन, तो देश में पहली बार यूपी के जंगलों में शुरू हो चुकी है  विस्टाडोम ट्रेन सेवा

ये रहीं ट्रेन की खास डिटेल
इस ट्रेन का नाम ‘विस्टाडोम, जंगल सफार स्पेशल’ है. जो 4 से साढ़े चार घंटे में तकरीबन 107 किलोमीटर की दूरी तय करती है. इस ट्रेन का नंबर 52259/52260 रहता है और किराया भी ज्यादा महंगा नहीं है. इस ट्रेन में सफर करने के लिए आपको महज 275 रुपये खर्चने होंगे. सबसे बढ़िया बात ये हैं कि आप इस ट्रेन के जरिए बच्चों को भी बिना किसी रिस्क के जंगल सफारी करवा सकते हैं

Share this story