महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं को रात गुजारने में नहीं होगी परेशानी, जानें प्रयागराज में कितने तरह की है व्यवस्था

m
WhatsApp Channel Join Now

12 वर्षों में एक बार लगने वाले महाकुंभ मेला की शुरुआत 13 जनवरी से होने जा रही है। यह इस साल के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में से एक है। उम्मीद लगाई जा रही है कि मेला देखने लाखों श्रद्धालु आ सकते हैं। ऐसे में हर किसी के लिए प्रयागराज में होटल की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकती। इसलिए यूपी सरकार द्वारा यहां रहने के लिए अलग-अलग सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। इससे यहां दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को रात गुजारने में परेशानी नहीं होगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको प्रयागराज में रात गुजारने के लिए की जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताएंगे। आप अपने बजट के अनुसार इनका चयन कर सकते हैं।

m
टेंट सिटी की सुविधा
भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर टेंट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध हो गई है। आप बुकिंग अभी से करवा सकते हैं। टेंट में 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था है। आप जिस हिसाब से टेंट बुक करते हैं, उसी हिसाब से नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाने की सुविधा मिलेगी। जैसे डीलक्स कॉटेज, लक्जरी सुइट और प्रीमियम सुइट टेंट का रेंट और सुविधा अलग-अलग है। स्नान क्षेत्रों और आसपास के स्थानों के लिए शटल सेवा और बैटरी चालित गाड़ियां भी हैं। इसलिए अगर बुजुर्ग लोगों के आ रहे हैं, तो आपको परेशानी नहीं होगी। आप भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से महाकुंभ टेंट बकिंग कर सकते हैं।

m

डोम सिटी की सुविधा
प्रयागराज संगमस्थल पररात गुजारने के लिए डोम सिटी की भी सुविधा भी चल रही है। लेकिन इस डोम में एक रात गुजारने के लिए आपको भारी पैसे चुकाने पड़ेंगे। दरअसल, एक दिन ठहरने के लिए 81 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक इसका किराया है। फायर और बुलेट प्रूफ डोम सिटी 3 हेक्टेयर में तैयार किया गया है। इसमें आपको सुविधाएं होटल वाली मिलने वाली है। लेकिन इसमें आम आदमी का रहना मुश्किल है।

m

प्रयागराज में होटल

अगर आप महाकुंभ जाने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले होटल की बुकिंग करवा लें। क्योंकि अगर टेंट का खर्च आपको ज्यादा लग रहा है, तो वाकई आपको होटल ही सस्ता पड़ेगा। लेकिन महाकुंभ में भीड़ बहुत होती है, इसलिए होटल मिलना मुश्किल हो सकता है।

m

होमस्टे और हॉस्टल

प्रयागराज में आपको होमस्टे और हॉस्टल की भी सुविधा मिल जाएगी। लेकिन इसके लिए भी आपको पहले ही बुकिंग करवानी होगी। महाकुंभ शुरू होने के बाद आपको सस्ते में हॉस्टल मिलना भी मुश्किल हो सकता है। इनके अलावा आप प्रयागराज में धर्मशाला में भी रात गुजारने का प्लान कर सकते हैं।

Share this story