मिर्जापुर में घूमने की खूबसूरत जगहें, फैमिली या फ्रेंड्स के साथ बनाएं घूमने का प्लान

WhatsApp Channel Join Now

मिर्जापुर वेब सीरीज के लोग सभी लोग दिवाने है. लेकिन क्या आपको पता है यह उत्तर प्रदेश में स्थित एक शहर है. यह अपने कालीनों, कारपेट और पीतल के बर्तन उद्योगों के लिए जाना जाता है. यहां पर विंध्याचल मंदिर, अष्टभुजा मंदिर और काली खोह मंदिर जैसे कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं. इसके अलावा यहां पर गंगा नदी के किनारे पर बसा चुनार का किला एक ऐतिहासिक स्थल है. यहां पर घूमने के लिए कई सुंदर जगह हैं. अगर आप प्रयागराज में रहते हैं या वहां घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां मौजूद इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.प्रयागराज से मिर्जापुर लगभग 110 किमी की दूरी पर है. जहां आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं. यहां आपको शांति से समय बिताने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं मिर्जापुर के पास घूमने के लिए कौन-सी जगह हैं.

लखनिया दरी झरना | वाराणसी - क्या देखें | समय | सुझाव - मेकमाईट्रिप द्वारा  यात्रा के सुझाव

लखनिया दरी
मिर्जापुर में स्थित लखनिया दरी चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा बुहा एक वाटरफॉल है. यह पिकनिक के लिए एक लोकप्रिय जगह है. यहां पर शांति से प्रकृति के सुंदर दृश्य के बीच समय बिताने का मौका मिलेगा. यहां आप दोस्तों या परिवार के साथ घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं.


विंडम और टांडा झरना
आप विंडम झरना घूमने के लिए जा सकते हैं. यह मिर्जापुर से 40 किमी दूर है. आप ऑटो रिक्शा या अपनी कार द्वारा पहुंच सकते हैं. इससे 2 किमी दूर टांडा झरना स्थित है. दोनों झरने ही बहुत खूबसूरत हैं. मानसून के दौरान यहां पानी उफान पर रहता है. यह दोनों ही मिर्जापुर में घूमने के लिए बेहतरीन जगहों में से एक है.

Siddhnath Dari Waterfall Mirzapur Buzzes With Tourists After Rain Start -  Amar Ujala Hindi News Live - Mirzapur:बारिश शुरू होते ही सिद्धनाथ दरी  सैलानियों से गुलजार, यहां मिलता मन को शांति और

बाबा सिद्धनाथ की दरी
मिर्जापुर जिला मुख्यालय से बाबा सिद्धनाथ की दरी लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर है. यह एक प्राकृतिक झरना है, जो अपने सुंदर और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है. इस जगह पर 12 महीने पानी निकलता है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस झरने का पानी कई बीमारियों को ठीक करने में सहायक माना जाता है. इस झरने का नाम बाबा सिद्धनाथ के नाम पर है, जिन्होंने यहां पर साधना की थी और उनकी समाधि भी है. चुनार से बस या टैक्सी कर आप यहां पर पहुंच सकते हैं. बारिस के समय यह झरना उफान पर होता है. इसलिए कई बार कुछ समय के लिए यहां बंद कर दिया जाता है.

best things to do in varanasi

वाराणसी
मिर्जापुर से वाराणसी सिर्फ 80 किमी दूर है. आप यहां भी घूमने के लिए जा सकते हैं. वाराणसी को बनारसी और काशी के नाम से भी जाना जाता है. यह एक धार्मिक स्थल है जो गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है. यहां पर काशी विश्वनाथ मंदिर और कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं. हर साल लाखों की संख्या में लोग यहां पर आते हैं. गंगा नदी के किनारे घाट पर बैठ कर मन को शांति मिलती है. आप यहां पर दशाश्वमेध घाट जा सकते हैं. इसके अलावा रामनगर किला यहां पर एक्स्प्लोर कर सकते हैं. इसके साथ ही यहां पर लोकर फूड का लुत्फ उठा सकते हैं.

 

Share this story