Baidyanath Dham: देवघर में ठहरने के लिए बेस्ट हैं ये सस्ते आश्रम और धर्मशाला

m
WhatsApp Channel Join Now

बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर भगवान शिव को समर्पित है। झारखंड में स्थित देवघर हिन्दुओं के लिए एक पवित्र धार्मिक स्थल माना जाता है।सावन के महीने में भगवान शिव का दर्शन या गंगा जल अर्पण करने देश के हर कोने से भक्त बाबा बैद्यनाथ की नगरी में पहुंचते हैं। कई बार सावन के महीने में देवघर के इस कदर भीड़ उमड़ जाती है कि हर होटल या कॉटेज का किराया असमान छूने लगता है। अगर आप भी सावन के महीने में भगवान शिव का दर्शन करने देवघर जा रहे हैं, तो हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे आश्रम और धर्मशाला के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बहुत कम पैसे में रूम बुक कर सकते हैं।

m

योगमाया निवास आश्रम 

बाबा बैद्यनाथ की नगरी में ठहरने के लिए किसी सबसे आश्रम की तलाश कर रहे हैं, तो फिर आपको योगमाया निवास आश्रम पहुंच जाना चाहिए। यह आश्रम काफी प्रसिद्ध और प्राचीन भी माना जाता है।देवघर मंदिर से कुछ ही दूरी पर मौजूद योगमाया निवास आश्रम में करीब 400-500 रुपये के बीच में सिंगल बेड बुक कर सकते हैं। डबल बेड करीब 800-1000 रुपये के आसपास में मिल जाते हैं। आपको बता दें कि यहां आप एसी और नॉन एसी रूम भी बुक कर सकते हैं। इस आश्रम में खाने-पीने की सुविधा भी मिलती है।

m

गौरी आश्रम

बाबा बैद्यनाथ मंदिर के आसपास में स्थित गौरी आश्रम एक ऐसा आश्रम है, जहां सिर्फ सिंगल या डबल ही नहीं, बल्कि एक साथ ट्रिपल बेड भी आसानी से मिल जाते हैं। इस आश्रम में करीब 100 से अधिक कमरे हैं, जहां आप आसानी से और आराम से ठहर सकते हैं।(हरिद्वार में ठहरने के लिए सस्ते आश्रम और धर्मशाला)गौरी आश्रम में आप करीब 300-500 रुपये के बीच में सिंगल बेड, 400-600 के बीचे में डबल बेड और 600-1000 रुपये के बीच में ट्रिपल बेड वाले कमरे बुक कर सकते हैं। इस आश्रम से कुछ ही दूर पर खाने-पीने से लेकर गाड़ी पार्किंग की सुविधा भी जाती है।

m

शिवगंगा धर्मशाला

अगर आप बाबा बैद्यनाथ मंदिर के आसपास किसी धर्मशाला में ठहराना चाहते हैं, तो फिर आपको शिवगंगा धर्मशाला पहुंच जाना चाहिए। यह मंदिर के आसपास में स्थित सबसे पुराना और प्रसिद्ध धर्मशाला माना जाता है। शिवगंगा धर्मशाला में लगभग 300-600 रुपये के बीच में सिंगल रूम और 500-1000 रुपये के बीच में डबल बेड वाले रूम मिल जाते हैं। इस धर्मशाला में एसी और नॉन एसी कमरे भी मिल जाते हैं। इस धर्मशाला से कुछ ही दूरी पर मार्केट मौजूद है, जहां खाने-पीने से लेकर शॉपिंग कर सकते हैं।

m
कावरिया धर्मशाला 
कांवरिया धर्मशाला जिसे कई आसपास के लोग मारवाड़ी कांवड़ संघ धर्मशाला के नाम से भी जानते हैं। कावरिया एक ऐसा धर्मशाला जो देवघर कांवड़ संघ द्वारा संचालित होता है, इसलिए यहां का किराया भी बहुत कम होता है।(ऋषिकेश में ठहरने के लिए सस्ते आश्रम और धर्मशाला) कहा जाता है कि कावरिया धर्मशाला में करीब 300-500 रुपये के बीच में कर्मे मिल जाते है। इस धर्मशाला के आसपास में खाने-पीने की जगह से लेकर कई कई दुकाने मौजूद हैं, जहां से आप प्रसाद भी खरीद सकते हैं। कावरिया धर्मशाला के आसपास में गाड़ी पार्किंग की सुविधा मिल जाती है।

इन जगहों पर भी ठहर सकते हैं
बाबा वैद्यनाथ मंदिर के आसपास के आसपास अन्य ऐसे कई आश्रम और धर्मशाला मौजूद हैं, जहां आप बहुत कम पैसे में ठहर सकते हैं। जैसे-पार्वती कुटीर आश्रम और मां सुंदरी आश्रम के अलावा कलकतिया धर्मशाला और माहेश्वरी धर्मशाला में भी रूम बुक कर सकते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story