ट्रेन से करने वाले हैं लंबी दूरी का सफर? अपने बैग में खाने के साथ जरूर रखें ये 3 चीजें

ट्रेन में सफर करना अगर फैमिली या दोस्तों के साथ है, तो यह बेहद मजेदार होता है। मगर ट्रिप पर जब कहीं लंबी दूरी के लिए जा रहे हैं तो आपको कई सारी तैयारियां भी करनी होती हैं। कपड़े-जूते के साथ-साथ खाने-पीने के सामान पैक करना और फिर खाने के बाद हाथ धोने के आइटम को भी रखना काफी कुछ सोचना पड़ता है। ट्रिप के दौरान फन और भी ज्यादा दोगुना तब हो जाता है जब आप अपनी पूरी तैयारी के साथ सफर करते हैं। ट्रेन में परिवार या दोस्तों के साथ खाते-पीते और मौज मस्ती करते हुए सफर कब खत्म हो जाता है, इसका पता ही नहीं चलता है।अगर आप भी अभी कहीं दूर का सफर करने जा रहे हैं, तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि बैग में खाने के साथ-साथ और किन 3 चीजों को जरूर पैक करना चाहिए। ये टिप्स आपके लंबे ट्रेन के सफर को आसान बनाने में काम आ सकते हैं।ट्रैवल लगेज में रखें ये 3 आइटम्स-
खाने के बाद हाथ साफ करने के लिए टिश्यू पेपर
अगर आप कहीं लंबी दूरी का सफर कर रहे हैं, तो आपको सिर्फ फूड आइटम नहीं, बल्कि इसके साथ कुछ और भी रखना जरूरी होता है। इन्हीं में से एक है- नैप्किन या हाथ पोछने के लिए टिश्यू पेपर,जो कि सफर के दौरान काफी काम आने वाले सामान है। अगर आप नाश्ता या खाना खाते हैं, तो इसके बाद आपको हाथ धोने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप टिश्यू में भी हाथ पोछ कर काम चला सकते हैं।
पेपर सोप है जरूरी
अगर आपके हाथ खाने के दौरान थोड़े ज्यादा गंदे हो जाए तो ऐसे में उसे साफ करने के लिए आप पेपर सोप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, ट्रेन का टॉयलेट इस्तेमाल करने के बाद भी यह सोप हाथ धोने में काम आएगा। इसके लिए बेहद जरूरी है कि लंबी जर्नी के लिए पैकिंग करते समय आप अपने बैग में पेपर सोप रखें।
एनर्जी बार
अपनी ट्रेन यात्रा के लिए आप कुछ पैक्ड एनर्जी बार को रख सकते हैं। जैसे कि मिल्क चॉकलेट, डार्क चॉकलेट या फ्लेवर्ड चॉकलेट बार भी बैग में रख सकते हैं। यह आपके मन को अच्छा फील कराएंगे। आप ट्रेन में कुछ खाने के बाद इसका सेवन कर सकते हैं, ताकि आपको फ्रेश महसूस हो।