प्राकृतिक सुंदरता देखने के लिए देश-विदेश से गोवा आते हैं पर्यटक, यहां का नजारा सभी को करता है आकर्षित 

goa
WhatsApp Channel Join Now

गोवा भले भारत का सबसे छोटा राज्य हो लेकिन अपनी प्राकृतिक खूबसूरती की बदौलत यह देशी विदेशी पर्यटकों की सर्वाधिक तादाद को आकर्षित करने वाला प्रदेश भी है। युवा सैलानियों के लिए तो गोवा में वह सब कुछ है जिसकी वह कल्पना कर सकते हैं तो दूसरी ओर शांत वातावरण में समय गुजरने के इच्छुक लोगों के लिए भी गोवा में काफी कुछ है। पूरी दुनिया में गोवा अपने सुन्दर समुद्र के किनारों और प्रसिद्ध स्थापत्य के लिये जाना जाता है। गोवा पहले पुर्तगाल का उपनिवेश था। पुर्तगालियों ने गोवा पर लगभग 450 सालों तक शासन किया और 19 दिसंबर 1961 को यह भारतीय प्रशासन को सौंपा गया।

goa

समुद्र तट

गोवा के बीच की बात करें तो पणजी से 16 किलोमीटर दूर कलंगुट बीच, उसके पास बागा बीच, पणजी बीच के निकट मीरामार बीच और जुआरी नदी के मुहाने पर दोनापाउला बीच स्थित है। वहीं इसकी दूसरी दिशा में कोलवा बीच ऐसे ही सागरतटों में से है जहां मानसून के वक्त पर्यटक जरूर आना चाहेंगे। यही नहीं, अगर मौसम साथ दे तो बागाटोर बीच, अंजुना बीच, सिंकेरियन बीच, पालोलेम बीच जैसे अन्य सुंदर सागर तट भी देखे जा सकते हैं। 

goa

मंदिर

गोवा के प्रसिद्ध मंदिरों की बात करें तो इनमें श्री कामाक्षी, सप्तकेटेश्वर, श्री शांतादुर्ग, महालसा नारायणी, परनेम का भगवती मंदिर और महालक्ष्मी आदि दर्शनीय है। गोवा में किराए पर बाइक, स्कूटी और कार आसानी से मिल जाती हैं। दिन भर घूमने के लिए सबसे सस्ते परिवहन के विकल्प यही हैं। इसके अलावा आप टैक्सी भी आसानी से ले सकते हैं। टैक्सी का किराया इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप किस महीने यहां की यात्रा पर आ रहे हैं। सीजन के समय टैक्सी का किराया अधिक होता है।

goa

होटल और रिसोर्ट

गोवा में छोटे बड़े होटल और रिसोर्ट की भरमार है। यदि आप बीच को एंजॉय करने आ रहे हैं तो होटल ऐसा लें जहां से बीच तक पैदल चल कर जाया जा सके। यदि होटल दूर होगा तो बीच तक रोजाना आने जाने में काफी खर्च हो जायेगा। 

goa

बाजार

गोवा के आधुनिक बाजार भी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। यहां के बाजारों से काजू और फेनी ले जाना नहीं भूलें। गोवा घूमने आ रहे हैं तो ज्यादा कपड़े लाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां घूमने के हिसाब से कपड़े आपको यहीं पर बहुत सस्ते दाम में मिल जायेंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story