ये है दुनिया की 6 सबसे बेहतरीन रोड ट्रिप, यहाँ का खूबसूरत नजारा आपको रोमांच से भर देगा
अगर आप भी घूमने-फिरने के शौकीन हैं तो दुनियाभर में ऐसे कई शानदार मार्ग हैं जहाँ आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ यादगार रोड ट्रिप प्लान कर सकते हैं। ऊंचे-विशाल पहाड़, घने हरे-भरे जंगल, घुमावदार सड़कें और खूबसूरत नजारों के बीच बनी ये मार्ग आपको उत्साह और रोमांच से भर देगी। आज हम आपको दुनिया की कुछ बेहद खूबसूरत रोड ट्रिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं-
दि ब्लैक फॉरेस्ट, जर्मनी
जर्मनी की दि ब्लैक फॉरेस्ट मार्ग ड्राइविंग के लिए अंतिम मार्ग है। घुमावदार पहाड़ों और हरे-भरे जंगलों के बीच से गुजरती यह सड़क रोडट्रिप के लिए बेस्ट है। इस मार्ग पर देखने और करने के लिए बहुत सारी चीजें हैं। यहाँ के खूबसूरत नज़ारे फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन है।
बिग सुर, अमेरिका
अमेरिका की यह खूबसूरत सड़क ड्राइविंग के शौकीन लोगों के लिए अद्भुत है। लेखकों और कलाकरों के बीच भी यह बहुत सड़क बहुत लोकप्रिय है। यहाँ की मनमोहक वादियों में जाके आप खुद को रिलैक्स महसूस करेंगे। देश-विदेश से लोग यहाँ घूमने आते हैं।
माउंट नेबो सड़क, जॉर्डन
माउंट नेबो तक जाने वाली सड़क से जुड़ी बहुत सी विषेशताएं हैं। भले ही इस रुट पर आपको देखने के लायक इतना कुछ ना मिले लेकिन यहाँ आकर आपको जो शांति महसूस होगी वह किसी भी दार्शनिक नज़ारे से परे है। यही कारण है कि आध्यतमिक गुरुओं के बीच यह अंतिम मार्ग है।
अटलांटिक सड़क, नॉर्वे
अटलांटिक मार्ग दुनिया का सबसे लंबा तटीय मार्ग है और यह नॉर्वे के सबसे खूबसूरत मार्गों में से एक है। यह सड़क आयरलैंड के पश्चिमी तट से 2500 किमी की दूरी पर स्थित है। इस मार्ग पर देखने और करने के लिए बहुत सारी चीजें हैं। यहाँ के विशाल समुद्री चट्टान और खूबसूरत समुद्र तट शानदार दृश्य प्रस्तुत करते हैं।
नॉर्थ कोस्ट 500, स्कॉटलैंड
नॉर्थ कोस्ट 500 मार्ग स्कॉटलैंड के उत्तरी तट के पास का एक शानदार यात्रा मार्ग है। यहाँ के असाधारण तटीय दृश्य और प्रसिद्ध व्हिस्की भट्टियों के साथ घुमावदार सिंगल ट्रैक लेन यात्रा प्रेमियों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। यह मार्ग ड्राइविंग टूर लेने के लिए एक अद्भुत और अविश्वसनीय है।
ग्रेट ओशन रोड, ऑस्ट्रेलिया
ग्रेट ओशन रोड ऑस्ट्रेलिया की सबसे दर्शनीय सड़क यात्रा है। यह मार्ग की लंबाई 600 किमी से अधिक है और इस मार्ग पर समुद्री चट्टान, हरे-भरे जंगल और अद्भुत समुद्री तट बेहद शानदार दृश्य प्रस्तुत करते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।