ये 5 राजस्थानी फोर्ट करेंगे शहर की खूबसूरती को बखूबी बयां, एक बार इन जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर
राजस्थान भारत (India) का एक ऐसा राज्य (State) है, जो अपने कल्चर (Culture), प्राकृतिक खूबसूरती (Natural Beauty) और चटपटे फूड (Food) आइटम्स की वजह से पूरे विश्व (World) में मशहूर (Famous) है। इस लिए सालभर पर्यटकों (Tourist) का यहां आना जाना लगा रहता है। खासतौर पर, सर्दियों (Winter) में राजस्थान जाने का अपना ही एक अलग मजा है। क्योंकि राजस्थान में मौजूद जगहों की खूबसूरती सर्दियों (Winter) में अलग ही निखरकर आती है। हालांकि, राजस्थान इतना बड़ा है कि इन जगहों से राजस्थान की राजशाही का अंदाजा लगाना गलत होगा।
यहां प्राचीन काल से लेकर मध्यकाल तक राजस्थान में कुछ ऐसे विशाल फोर्ट्स, महल आदि का निर्माण हुआ, जो आज भी विश्व (World) मंच पर प्रसिद्ध (Famous) हैं जैसे हवा महल, जंतर मंतर, जल महल, जैसलमेर फोर्ट आदि। ये तमाम फोर्ट ना सिर्फ ऐतिहासिक हैं बल्कि शहर की खूबसूरती को बखूबी बयां करते हैं। इन फोर्ट को एक्सप्लोर करके आपको ऐसा अनुभव होगा कि आप दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों का आनंद ले रहे हैं। तो आइए जानते है इन 5 ऐसे राजस्थानी फोर्ट के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
चित्तौड़गढ़ फोर्ट
भारत के सबसे बड़े और राजस्थान का सबसे भव्य किला चित्तौड़गढ़ किला है। इसे किले का निर्माण बेरच नदी पर किया गया है। इस किले के अंदर 84 जल निकाय मौजूद थे, जो अब कुछ बंद हो चुके हैं। इस किले का निर्माण 7वीं शताब्दी में चित्रांगद मौर्य के द्वारा करवाया गया था। बाद में इस महल पर वीर महाराणा प्रताप सिंह ने कई वर्षों तक राज किया था। यह बहुत की खूबसूरत किला है अगर आप यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस किले को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
आमेर फोर्ट
यह राजस्थान का सबसे फेमल किला है, इसे आमेर या अंबर किले भी कहा जाता है। कहा जाता है कि इसका नाम मां अंबा देवी के नाम पर रखा गया है। यहां रहने वाले मीणाओं का मां दुर्गा में गहरा विश्वास था और उन्होंने मां के नाम पर ही इस किले का नाम रख दिया। आमेर का किला 16वीं सदी में राजा मान सिंह के समय में बनना शुरू हुआ था लेकिन राजा सवाई जय सिंह द्वितीय और राजा जय सिंह प्रथम के समय में भी इसका निर्माण कार्य चलता रहा। इन राजाओं के प्रयासों के चलते इस किले को वर्तमान स्वरूप मिला।
इन राजाओं ने इस किले की वास्तुकला पर विशेष ध्यान दिया, इसलिए इसे बनकर तैयार होने में काफी वक्त लगा। राजा मान सिंह से राजा सवाई जय सिंह द्वितीय और राजा जय सिंह तक के शासन काल में 100 साल का समय बीत गया। इसके बाद कई शासकों ने इस किले पर राज किया। आपको यहां कई ऐतिहासिक चीजें देखने को मिलेंगी।
नीमराना फोर्ट
नीमराना किला राजस्थान के अलवर जिले के ऐतिहासिक स्थलों में से एक है। हालांकि, अलवर जिले में नीमराना नाम का एक पूरा शहर मौजूद हैं, जो दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर दिल्ली से 122 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां घूमने के लिए काफी कुछ है लेकिन आप नीमराना फोर्ट देखने जा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ऐतिहासिक स्मारक का निर्माण 15 वीं शताब्दी 1464 में इस किले का निर्माण किया गया था। इस खूबसूरत किले को राजा निमोला मेउ ने बनवाया था।
जैसलमेर फोर्ट
जैसलमेर किला भारत के राज्य राजस्थान राज्य में मौजूद है और यह सबसे फेमस किले में से एक है। बता दें कि इस किले को तकरीबन 800 सौ साल से अधिक पुराना समझा जाता है। इस किले का निर्माण उस समय के राजपूत शासक रावल जैसल ने साल 1156 के आसपास बनवाया था। आज यहां हजारों सैलानी घूमने के लिए आते रहते हैं। इसका निर्माण दुश्मनों से सुरक्षित रहने के लिए एक पहाड़ पर करवाया गया था। आज ये राजस्थान के सबसे लोकप्रिय और ऐतिहासिक किला बन गया है।
मेहरानगढ़ फोर्ट
मेहरानगढ़ किला राजस्थान के जोधपुर शहर में मौजूद है। इसे तक़रीबन पांच सौ साल से भी अधिक पुराना किला समझा जाता है। इस किले को राव जोधा द्वारा लगभग 1459 में निर्माण करवाया था। इस महल को एक पहाड़ी की चोटी पर निर्माण करवाया गया था ताकि दुश्मन हमला न कर सके है। इस महल में मौजूद संग्रहालय में हथियारों, वेशभूषा आदि को देख सकते हैं। साथ ही, अगर आप कुछ ए़डवेंचर करना चाहते हैं, तो यह किला आपके लिए बेस्ट है।
यह किला लगभग 10 मंजिला बना हुआ है, जिसके अंदर कई कमरे हैं। इस किले की संरचना खूबसूरत लाल पत्थरों से बनाई गई है। साथ ही, इस किले की वास्तुकला बेहद खूबसूरत है, किले की दीवारों को कई खूबसूरत डिजाइन और शिलालेखों से सजाया गया है। इस किले के अंदर आपको कई रहस्मय गतिविधियों को करने का मौका मिलेगा। अगर आप इतिहास को जानने में रुचि रखते हैं, तो इस किले को एक्सप्लोर करना आपके लिए बेस्ट रहेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।