महाराष्ट्र के लवासा में घूमने के लिए हैं कई बेहतरीन जगहें, एक बार यहां जरूर करें ट्रिप प्लान
भारत में ऐसी कई गुमनाम जगहें हैं, जिसके बारे में कई लोगों को जानकारी भी नहीं है। लेकिन ये जगहें देखने में काफी खूबसूरत जिन्हें देखकर आपका मन खुश हो जाएगा। अगर कहीं ट्रिप का प्लान बना रहे है तो एक बार जरूर इस जगह को एक्सप्लोर करें। आज हम आपको महाराष्ट्र के लवासा नामक जगह के बारें में बताएंगे, जहां कुछ ऐसे पर्यटन स्थल है, जो घूमने के मामले किसी बेहतरीन जगह से कम नहीं है। यक़ीनन यहां एक बार घूमने के बाद आप इस जगह को भूल नहीं पाएंगे। खासकर मानसून के टाइम यहां घूमने का एक अलग ही मज़ा है। तो आइए जानते है इसके बारे में।
लवासा लेकशोरे वाटरस्पोर्ट्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लवासा वरसगांव झील के तट पर मौजूद होने के कारण लवासा शहर एक नहीं बल्कि दर्जन भर से भी अधिक वाटर स्पोर्ट्स मनोरंजन के लिए जाना जाता है। मायानगरी मुंबई से लेकर देश के अलग-अलग राज्यों से हर साल यहां लाखों सैलानी घूमने के लिए आते हैं। एक हिल स्टेशन के रूप में फेमस इस जगह पर स्पीड बोट राइड, पैडल बोटिंग का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। इस जगह पर घूमते क्रूज पर भी एक यादगार समय व्यतीत कर सकते हैं।
Dasve व्यूपॉइंट
इस हिल स्टेशन पर एक व्यूपॉइंट का भी निर्माण किया गया है। ये जगह सैलानियों के लिए अद्वितीय मनोरम दृश्य प्रस्तुत करने के साथ एक बेहतरीन फोटोग्राफर स्पॉट के रूप में भी प्रसिद्ध है। इस व्यूपॉइंट से पर्वत श्रंखलाओं की हरियाली, शानदार झीलें और खूबसूरत नदियों के नज़ारे को दिल के कैमरे में कैद कर सकते हैं। अगर आप लवासा घूमने के लिए जा रहे हैं तो Dasve व्यूपॉइंट ज़रूर घूमने के लिए पहुंचें। यहां आप जून से अगस्त के बीच में कभी भी घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां रुकने के लिए कई होटल भी मौजूद हैं।
घानागढ़ किला
भारत में ऐसी बहुत कम ही जगहें हैं जिसका इतिहास न हो। महाराष्ट्र शहर और इसके अन्य शहरों में कई इतिहास दफन है, जिसके बारे में आप भी जानना चाहेंगे। लवासा में मौजूद घानागढ़ फोर्ट कुछ इसी तरह का है। ताम्हिनी घाट के पास मौजूद होने से ये फोर्ट और आसपास की जगहें सैलानियों के लिए और भी खूबसूरत बनाती है। मध्य काल में निर्मित ये फोर्ट किसी समय मराठा, पेशवाओं और अंग्रेजों के बीच कई युद्धों का गवाह भी रहा है। (महाराष्ट्र के फेमस फोर्ट्स) इस किले के आसपास मौजूद बैस्टियन, दुर्ग, जलकुंड जैसी कई खूबसूरत जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
टेमघर डैम
मानसून के समय लवासा में किसी जगह की खूबसूरती देखने लायक होती है, तो यो जगह है टेमघर डैम। मुथा नदी पर स्थित टेमघर डैम एक बेहतरीन पर्यटक स्थल होने के साथ-साथ एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट भी है। हरी-भरी हरिवाली और आकर्षक नज़रों का लुत्फ़ किसी एक जगह है उठाना है, तो लवासा में इससे बेहतरीन कोई जगह नहीं है। इस जगह को सेल्फी पॉइंट के नाम भी जाना जाता है। यहां आप सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे के बीच कभी भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।