दक्षिण भारत के हरे-भरे नज़ारे, मनमोहक घाटियां आपको कर देगी दीवाना, जानिए यहां के बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस के बारे में

लस
WhatsApp Channel Join Now

वैसे तो भारत (India) में घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं, जहां की सौन्दर्यता को निहराने हर वर्ष सैलानी (Tourist) जाते है। इन्हीं जगहों में से एक है दक्षिण भारत (South India) जहां खूबसूरती का खजाना बसता है। जिस कारण हर साल कई पर्यटक (Tourist) यहां की नेचुरल ब्यूटी को देखने जाते हैं। यहां के हरे-भरे नज़ारे, मनमोहक घाटियां हर किसी को अपना कायल बना देगी। आइए आज हम आपको दक्षिण भारत की कुछ खास टूरिस्ट प्लेस के बारें में बताएंगे।

मुन्नार

मुन्नार एक बहुत ही खूबसूरत हिल (Hill) स्टेशन है, जो दक्षिण (South) की गोद में बसा है। चाय के बागानों से सजा मुन्नार घूमने के लिए बहुत ही खूबसूरत जगह है.आप यहां पार्टनर के साथ सुकून के पल गुजार सकते हैं। यहां की खूबसूरती में आप खो जाएंगे. बता दें कि आप यहां चाय के संग्रहालय, सेंट एंथनी स्टेचू और लोकल बाज़ार घूम सकते हैं।

,

वायनाड

वायनाड को दक्षिण भारत की खूबसूरती का राजा कहा जाता है। कपल्स के बीच इस जगह को काफी पसंद किया जाता है। हरी-भरी पहाड़ियों को पेश करने वाला ये शहर खूबसूरत नजारों के साथ शांति और सुकून को देता है। यहां आप ट्रेकिंग के अलावा रहस्यमयी गुफाओं में घूम सकते हैं।

,

कोवलम

कोवलम की बात करें तो ये जगह केरल के तिरुवनंतपुरम शहर के अरब सागर के किनारे बसा हुआ है। ये एक छोटा सा लेकिन बहुत ही खूबसूरत प्लेस है. यह शहर, खूबसूरत ऐतिहासिक आकर्षण, खुले समुद्र तट को पेश करता है।

स

वरकला

वरकला केरल का तटीय शहर है, जो कि लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है. वरकला में आप पहाड़ियां, प्राचीन समुद्र तट, किले, झील और लाइट हाउस आज का जमकर लुफ्त उठा सकते हैं। इसके अलावा, इस जगह के कुछ प्रमुख आकर्षण वरकला बीच, जनार्दन स्वामी मंदिर और पापनासम बीच भी हैं, जहां आपको जाना चाहिए।

स

हंपी

हंपी लोगों के बीच पसंद किया जाने वाला दक्षिण भारत का एक खूबसूरत प्लेस है. यहां लोगों को जाना हमेशा से काफी पसंद होता है। हंपी दुनियाभर के लोग घूमने आते हैं. ये जगह इतिहास को पेश करती है और खोए हुए राज्यों के बारे में अधिक जानने के लिए आप इस स्थान पर जा सकते हैं। मंदिरों की आकर्षक वास्तुकलाओं का यहां खजाना है।

स

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story