अदभुत है राजस्थान के इन जगहों की खूबसूरती, एकबार जरूर करें यहां का ट्रिप प्लान
भारत में घूमने के लिए ऐसे बहुत सी जगहें हैं जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता, खानपान, किलों आदि के लिए फेमस है। ऐसी ही जगहों में राजस्थान भी शामिल है। राजस्थान के जयपुर की अगर बात की जाये तो इसे पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है। इस शहर में आने वाले सैलानी यहां के किले और महल, उदयपुर की झीलें, जैसलमेर और बीकानेर के रेत के टीले, मंडावा और फतेहपुर की हवेलियां, सवाई माधोपुर के वन्यजीव और माउंट आबू की प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ रणथम्बोर,वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, देख सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि अगर आप राजस्थान घूमने की सोच रहे हैं, तो यहां की इन चार जगहों पर ज़रूर जाएं।
उदयपुर
इस शहर को हम झीलों का शहर के नाम नहीं जानते हैं। यह भारत के सबसे रोमांटिक स्थलों में से एक है। यहां बड़ी संख्या में कपल्स और युवा आते हैं। उदयपुर में आप कई जगहें घूम सकते हैं जैसे की यहां की प्राचीन संरक्षित हवेलियों, महलों, घाटों और मंदिरों पर जाकर वहां के सकारात्मक ऊर्जा को महसूस कर सकते हैं।
जोधपुर
यह राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। यहां लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं। यहां आपको कई प्राचीन और ऐतिहासिक किले भी देखने को मिलेंगे अगर आप दोस्तों और परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको एकबार जोधपुर जाना चाहिए।
चित्तौड़गढ़ और बूंदी
अगर आप राजस्थान घूमने जा रहें तो चित्तौड़गढ़ का किला देखने ज़रूर जाएँ ,जो कि 700 एकड़ में फैला हुआ है। इसका इतिहास मध्यकालीन युग की खूनी लड़ाइयों का गवाह रहा है। यह किला बलिदान और साहस के प्रतीक के रूप में खड़ा है।यह स्थान श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त मीराबाई से जुड़ा हुआ है और रानी पद्मावती की कहानी भी चित्तौड़गढ़ से जुड़ी हैं। यहाँ घूमना मानो ऐतिहासिक कहानी के नए पन्ने को खोलने जैसा होगा। वहीं अगर आप ऑफबीट यात्रा करना चाहते हैं तो बूंदी जा सकते हैं। इसके अलावा राजस्थान के अन्य टूरिस्ट स्पॉट जैसे जैसलमेर, अजमेर का किला, आमेर भी आप जासकते हैं और अपनी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।