अब नोएडा के इस सेक्टर में मिलेगा मैडम तुसाद संग्रहालय का मजा, इन हस्तियों के साथ ले सकते हैं सेल्फी, इतना आएगा खर्च

अगर आप भी दुनियाभर में मोम के पुतलों के लिए प्रसिद्ध मैडम तुसाद संग्रहालय में जाने की सोच रहे हैं तो विदेश जाए बिना ही इस संग्रहालय का मजा अपने देश में ले सकते हैं। जी हां आप दिल्ली एनसीआर के नोएडा सेक्टर 18 में स्थित डीएलएफ मॉल में इसका मजा ले सकते हैं। हालांकि दिल्ली के कनॉट प्लेस में भी ये संग्रहालय मौजूद है जो रीगल इमारत में मौजूद है।
इस संग्रहालय में खेल, मनोरंजन, इतिहास और संगीत के 50 भारतीय और अंतरराष्ट्रीय हस्तियों की वैक्स के स्टेच्यू को शामिल किया गया है। अब नोएडा समेत देशभर के लोग यहां आकर मशहूर हस्तियों का दीदार कर सकते हैं और उनके मोम के पुतले के सानिध्य में कुछ समय भी गुजार सकते हैं।
रखे गए हैं 50 वैक्स स्टैच्यू
सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल में 50 मोम के पुतले रखे गए हैं। इन वैक्स स्टैच्यू में सिर्फ भारतीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के पुतले भी स्थित है। इन वैक्स स्टैच्यू को कुछ इस तरह बनाया गया है कि यह देखने में एकदम रियल नजर आते हैं। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोनाल्डो, अमिताभ बच्चन, दिलजीत दोशांज और कैटरीना कैफ समेत देश-दुनिया के सिनेमा और खेल जगत से जुड़े सितारे और वरिष्ठ नेता शामिल हैं।
घूमने में आएगा इतना खर्च
नोएडा के डीएलएफ मॉल में तो एंट्री पूरी तरह से फ्री है, लेकिन इस म्यूजियम को देखने के लिए आपको टिकट खरीदनी होगी। जहां, बच्चों की टिकट के लिए आपको 760 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, व्यस्क लोगों की टिकट का किराया लगभग 960 है।