काशी का मीरघाट फौजदार मीर को है समर्पित
May 28, 2022, 12:36 IST
WhatsApp Channel
Join Now
काशी भागीरथी गंगा के तट पर एक अद्भुत नगरी है। यहाँ के सभी घाट अत्यंत ही मनोरम है। गंगा तट पर मीर घाट अधिक उल्लेखनीय है, इसी घाट पर शक्ति पीठ विशालाक्षी एवं बाबा विश्वनाथ मंदिर (नवीन)स्थित है, जिसकी स्थापना स्वामी करपात्री ने की थी। संध्या काल में चन्द्रमा की दुधिया रोशनी में घाट का नज़ारा देखते ही बनता है, नावों पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट की आरती का आनंद लिया जा सकता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।