जयपुर का कर रहे हैं 3 दिन का ट्रिप प्लान, तो करें इन जगहों को एक्सप्लोर 

jaipur
WhatsApp Channel Join Now

अगर आप घूमने के शौकीन हैं और आपके पास समय की कमी है तो आप 3 दिन में जयपुर की इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आपको बता दें कि राजस्थान, भारत का एक ऐसा राज्य है, जो अपने कल्चर, प्राकृतिक खूबसूरती और चटपटे फूड आइटम्‍स की वजह से पूरे विश्व में मशहूर है।  ट्रैवलिंग की बात आती हैं, तो हर कोई एक बार राजस्‍थान विजिट करना जरूर चाहता है, लेकिन अगर राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात करें तो खूबसूरती के साथ ही यहां कई ऐतिहासिक इमारतें और उनसे जुड़ा इतिहास देखने को मिल जाएगा। 

hwamahal

बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा घूमी जाने वाली जगह में भी जयपुर का नाम आता है। इस शहर को भारत के 'गुलाबी शहर' के रूप में जाना जाता है। भोजन, किले और खरीदारी इस शाही शहर के मुख्य आकर्षण हैं। 3 दिनों में राजस्थान में घूमने के लिए कई अद्भुत जगह हैं।

jaipur

पहला दिन  
आप जयपुर में मौजूद किलों की मनोरम सुंदरता और महलों के अद्भुत दृश्यों को देखने का लुत्फ उठा सकते हैं, क्योंकि जयपुर में कई ऐसे किले, महल मौजूद हैं, जो ना सिर्फ ऐतिहासिक हैं बल्कि बेहद खूबसूरत भी हैं। आप आमेर का किला , जयगढ़ का किला और नाहरगढ़ का किला, हवा महल, जलमहल, जंतर मंतर आदि जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

jaipur 

दूसरा दिन
दूसरा दिन आप जयपुर से 168 किलोमीटर दूर झुंझुनू डिस्ट्रिक्ट में एक छोटी सी जगह है मांडवा। यह कस्बा अपनी हवेलियों और आर्किटेक्चर के लिए प्रसिद्ध है। दिल्ली से यहां के लिए आसानी से ट्रिप प्लान की जा सकती है यहां ढेर सारी बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हुई है। यहां शेखावटी इलाके में घूमने के साथ आप ओपन आर्ट गैलरी देखने भी जा सकती हैं। साथ ही मांडवा महल की खूबसूरती भी देखने लायक है। नवलगढ़, बीकानेर, जो जयपुर से 333 किलोमीटर दूर बीकानेर में दूर-दूर तक रेत ही रेत नजर आती है। यह जगह गोल्डन सिटी के नाम से भी मशहूर है। यहां सबसे उत्कृष्ट किस्म के ऊंटों की ब्रीडिंग की जाती है। यह जगह अपनी मिठाइयों के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। यहां आप बड़ी-बड़ी हवेलियां देखने के साथ बड़े-बड़े सैंड ड्यून्स पर चलने का मजा उठा सकती हैं।

jaipur

तीसरा दिन  
तीसरे दिन आप जयपुर के खूबसूरत वास्तुकला से बने मंदिरों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। साथ ही, राजस्थान की दिव्य आध्यात्मिकता के दर्शन कर सकते हैं। अगर आप शॉपिंग करने के शौकीन हैं, तो आप जयपुर के बाजार में खरीदारी करने के लिए जा सकते हैं। नेहरू बाजार, सिरह देवरी बाजार आदि। जयपुर के प्रसिद्ध बाजार स्ट्रीट शॉपिंग के लिए बहुत ही फेमस है। यह जयपुर में प्रसिद्ध खरीदारी स्थानों में से एक है। चमड़े के जूते, कठपुतलियाँ और कुछ अनोखे हैंगिंग यहाँ से लिए जा सकते हैं, जो विशेष रूप से जयपुर में ही बने होते हैं। यहां के कैमल लेदर प्रोडक्ट्स खरीदना लोग काफी पसंद करते हैं। 

अगर आप तीन दिन से ज्यादा रुक रहे हैं तो आप ओल्ड सिटी (पिंक सिटी, स्ट्रीट शॉपिंग), सिटी पैलेस, मंकी टेम्पल और सूर्य मंदिर आदि जगहों को घूमने जा सकते हैं। इस तरह से आप आप अपने 3 दिन के जयपुर के टूर पर इन जगहों को आसानी से एक्सप्लोर कर जयपुर सिटी का अच्छा अनुभव ले सकते हैं।

देखें वीडियो 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story