शिमला घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों की सैर करना बिल्कुल मत भूलिएगा

shimla
WhatsApp Channel Join Now

“पहाड़ियों की रानी” के नाम से प्रसिद्ध शिमला, उत्तरी भारत में हिमाचल प्रदेश राज्य की राजधानी है।समुद्र तल से लगभग 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित शिमला को हिल ‘स्टेशनों की रानी’ के रूप में भी जाना जाता है। यहाँ घूमने के लिए काफी बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, इसके अलावा शिमला अपने खूबसूरत पहाड़ो और अद्भुत दृश्यों के लिए भी जाना जाता है तथा टॉय ट्रेन के लिए भी शिमला पूरे भारत वर्ष में प्रसिद्ध है, जिसके कारण लोग यहाँ आने से खुद को रोक नही पाते। अगर आप शिमला घूमने के लिए आ रहें हैं तो आपको इन जगहों पर जाकर एकबार जरूर घूमना चाहिए। 
shimla
कुफरी
शिमला से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुफरी एक ऊँचा, ठंडा और कम भीड़ भाड़ वाला हिल स्टेशन है। जो अक्सर अपनी प्राकृतिक सौंदर्य और बर्फबारी के लिए जाना जाता है अगर ठंडी जगह आपको पसंद आती हो तो सच में यह जगह आपको आनंदित कर देगी यहाँ होने वाली बर्फबारी के दौरान आइस बोटिंग काफी प्रसिद्ध है। शिमला आने वाले लगभग हर पर्यटक कुफरी को अपनी सूची में जरूर शामिल करते हैं, क्योंकि यह शिलमा की No. 1 टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जहाँ साल भर पर्यटक आते हैं।
shimla
जाखू मंदिर  
जाखू मंदिर शिमला की सबसे ऊँची चोटी जाखू हिल पर स्थित है जो समुद्र तल से लगभग 8000 फिट की ऊंचाई पर है। इस मंदिर में भगवान हनुमान जी की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित है। जो काफी लोकप्रिय है। यह इतनी ऊंची प्रतिमा है की आप इसे शिमला के कई हिस्सों में देख सकते है। ऐसा माना जाता है की जब भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण जी अमोघ शक्ति लगने से मूर्छित हो गये थे तब उनके उपचार के लिए संजीवनी की खोज में भगवान हनुमान जी ने इसी स्थान पर विश्राम किया था।
shimla
शिमला राज्य संग्रहालय
यह संग्रहालय शिमला के मॉल रोड पर स्थित जिसे सन् 1947 में स्थापित किया गया था। इस संग्रहालय में प्राचीन मूर्तियाँ, सिक्के, मुगल और राजस्थानी पेंटिंग का संग्रह देखने को मिलता है तथा यहाँ के संपूर्ण इतिहास को करीब से जानने का एक अच्छा जरिया है।
shimla
आकर्षक समर हिल्स
समुद्र तल से लगभग 1283 मीटर की ऊंचाई पर स्थित समर हिल्स एक छोटी सी बस्ती है, जहाँ से घाटी की हरियाली के सुन्दर दृश्य दिखते हैं। यह रिज से 5 किलोमीटर की दूरी पर है जहां काफी बड़ी मात्रा में पर्यटक घूमने आते हैं। समर हिल्स अपने चारो तरफ ऊंचे देवदार के पेड़ों से घिरे होने के कारण प्रकृति प्रेमियों को यह जगह काफी पसंद आता है।
shimla
जैविक झरना
शिमला के घने जंगलों और देवदार के पेड़ों के बीच स्थित जैविक वाटर फॉल 100 मीटर की ऊंचाई से गिरता है। यह शिमला का लोकप्रिय वीकेंड डेस्टिनेशन है। इस झरने को देखने के लिए काफी पर्यटक आते है जिसमे देश ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी काफी रहते है।
shimla
द रिज
द रिज शिमला का एक बहुत प्रसिद्ध पॉइंट है, जहाँ से हिमालय का व्यू देख कर आपकी आँखे खुली की खुली रह जाएगी, क्योंकि यह नज़ारा ही इतना अद्भुत होता है। साथ ही यहाँ से दिखने वाली सनसेट और सनराइज भी पर्यटकों को बहुत लुभाती है। आप शिमला में रिज पॉइंट पर जाकर इन नजारों को अपने कैमरे में कैद करना बिलकुल भी न भूलें। मई के महीने में यहाँ समर फेस्टिवल मनाया जाता है। इसके अलावा सरकार द्वारा इस रिज पर कई कार्य कर्म आयोजित किये जाते है।
shimla
क्राइस्ट चर्च
यह चर्च भी मॉल रोड पर ही स्थित है और ऐसा माना जाता है कि यह उत्तरी भारत की सबसे पुरानी चर्च है। जिसका निर्माण वर्ष 1846 से 1857 के बीच किया गया था। इस चर्च की असली खूबसूरती तो शाम ढलते देखने को मिलती है।
shimla
टॉय ट्रेन
शिमला आने वाले पर्यटकों की सबसे ज्यादा जिस चीज की डिमांड रहती है वह कालका-शिमला टॉय ट्रेन है। हरि‍याणा के सीमावर्ती जि‍ले पंचकुला में कालका नाम के स्‍टेशन से शिमला के बीच हरी भरी वादियों से हो कर गुजरती है मशहूर टॉय ट्रेन। टॉय ट्रेन से शि‍मला तक के पूरे सफ़र में आपको 350 से ज्यादा टनल मिलेंगी। इसी वजह से काफी सारे पर्यटक डायरेक्ट शिमला न जाकर पहले कालका आते हैं और फिर यहाँ से अपने इस सफ़र को टॉय ट्रेन के जरिये पूरा करते हैं। ये सफर शि‍मला की यात्रा को जीवन भर के लि‍ये यादगार बनाने के लि‍ये काफी है।

देखें वीडियो 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story