अगर चंडीगढ़ घूमने का बना रहे प्लान, तो फिर इन 5 दिलचस्प जगहों को जरूर देखें

ल
WhatsApp Channel Join Now

अगर आप अपने पार्टनर, दोस्त या फैमिली के साथ कही कोई ट्रिप प्लान करना चाहते है, लेकिन कहां जाएं ये सोचकर कन्फ्यूज है। तो फिर हम आपकी इस मुश्किल को आसान कर देते है। आज हम आपको चंडीगढ़ (Chandigarh) के बारे में बताते है जहां कई तरह के पर्यटक (Tourist) आकर्षण और दर्शनीय स्थल हैं। ये जगह आपको प्रकृति से लेकर कला और संस्कृति तक, नाइटलाइफ से लेकर खरीदारी तक छुट्टियों का बेहतरीन अनुभव मिलेगा। 

चंडीगढ़ में घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें (Tourist Places) हैं जहां लोग दूर-दूर से घूमने आते हैं. चंडीगढ़ में (Chandigarh Tourist Places) आप नेक चंद का रॉक गार्डन, सुखना झील, छतबीर चिड़ियाघर और जापानी उद्यान आदि में घूमने जा सकते हैं. अगर आप भी चंडीगढ़ की यात्रा करना चाहते हैं तो इन जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं।

सुखना झील

कपल्स के लिए ये एक बेहतरीन जगह है. ये मानव निर्मित झीलों में से एक है. इसके निर्माण के बाद से भव्य झील चंडीगढ़ के सबसे लोकप्रिय पर्यटक आकर्षणों में से एक रहा है। ये लेक शिवालिक पहाड़ियों के तल पर स्थित है, जहां से आप खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं। आप झील की सैर के दौरान फ्रेश एयर का आनंद ले सकते हैं।

ल

नेक चंद का रॉक गार्डन

अगर आप चंडीगढ़ जा रहे हैं तो आपको प्रसिद्ध रॉक गार्डन की यात्रा जरूर करनी चाहिए. चाहे आप परिवार और दोस्तों के साथ या व्यवसाय के लिए शहर का दौरा कर रहे हों, इस अनोखे स्थान पर जाने के लिए कुछ समय निकालें. ये एक मूर्तिकला उद्यान है। यहां आप पूरी तरह से रॉक और अन्य वेस्ट मटेरियल से निर्मित दर्जनों सुंदर मूर्तियां देख सकते हैं।

ल

जापानी उद्यान

अपनी वास्तुकला , शांत वातावरण और समृद्ध वनस्पति के साथ जापानी उद्यान के लिए लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. इसे दो भागों में बांटा गया है. दोनों एक भूमिगत सुरंग से जुड़े हुए हैं, जो सुंदर जापानी भित्ति चित्रों से सजी है और देखने लायक है। ये बहुत लुभावनी है।

स

फन सिटी वॉटरपार्क

अगर आप चंडीगढ़ में हैं, तो आप उत्तर भारत के सबसे बड़े वॉटर पार्कों में से एक को देखने का अवसर नहीं गंवा सकते हैं। फन सिटी वॉटरपार्क चंडीगढ़ के सबसे लोकप्रिय आकर्षणों में से एक है। इसमें कई वॉटर स्लाइड और राइड्स हैं। बड़े एक्टिविटी पूल, वेव पूल, स्प्लैश पूल और विभिन्न लैंडिंग पूल उन पूलों में से हैं जिन्हें आप पसंद करेंगे।

स

छतबीर चिड़ियाघर

ये शहर का एक सुंदर चिड़ियाघर है. यहां आप विभिन्न प्रकार के जंगली जानवरों को देख सकते हैं. यहां अक्सर लोग पिकनिक के लिए भी आते हैं. चिड़ियाघर में स्तनपाई, पक्षी और सरीसृप की 80 से ज्यादा प्रजातिंया हैं. इसके अलावा यहां की लॉयन सफारी, ड्राइव-इन डियर सफारी और पानी की झील इस जगह को और भी खूबसूरत बनाती है।

स


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story