वैलेंटाइन्स वीक में पार्टनर के साथ कहीं घूमने का बना रहे प्लान, तो ये खूबसूरत डेस्टिनेशन प्लेस है परफेक्ट

ल
WhatsApp Channel Join Now

कहते है फरवरी का महीना कपल्स के लिए बेहद खास होता है, इसे इश्क और मोहब्ब्त का महीना कहा जाता है। दरअसल, इस महीने में वैलेंटाइन डे होता है।  हर कपल्स अपने-अपने पाटर्नर के लिए वैलेंटाइन्स वीक को अपने अंदाज से खास बनाने की प्लानिंग करता है। ऐसे मे आप भी अगर भी वैलेंटाइन्स वीक स्पेशल बनाने के लिए किसी खूबसूरत डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं, जहां आप पर्टनर के साथ सुकून के पल गुजार सकें। तो आज हम आपको कुछ रोमांटिक और खूबसूरस डेस्टिनेशन प्लेस के बारे में बताएंगे।

गोवा 

हनीमून डेस्टिनेशन्स की लिस्ट में टॉप पर रहता है। ये एक कपल फ्रैंडली प्लेस है। अगर आप नाइट लाइफ एंजॉय करना चाहते हैं तो ये खास जगह है। यहां आप पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। गोवा कपल्स को हमेशा पसंद आता है।

स

नैनीताल

उत्तराखंड की खूबसूरत जगहों में से एक है नैनीताल। हर एक कपल को यहां घूमना पसंद होता है। अगर पहाड़ और पानी का कनेक्शन साथ में देखना पसंद करते हैं, तो नैनीताल आपके लिए बेस्ट है. फरवरी के महीने की हल्की ठंह और गुनगुनी धूप में नैनीताल की सैर का अपना ही मजा है.यहां नैनी लेक, नैना देवी मंदिर, राज भवन, गोविंद बल्लभभाई पंत चिड़िया घर, टिफिन टॉप जैसी जगहों को घूमा जा सकता है।

 ल


ब्लू सिटी 

राजस्थान के जोधपुर शहर को ब्लू सिटी नाम से जाना जाता है। सुकून के पल गुजारने के लिए कपल्स के लिए ये जगह बेस्ट है.यहां एतिहासिक नजारों के साथ रोमांटिक पल भी मिलेंगे. यहां आप उम्मेद भवन पैलेस, मेहरानगढ़ फोर्ट, राव जोधा डेजर्ट रॉक पार्क, घंटा घर घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं।

स

पंचमढ़ी 

पंचमढ़ी मध्यप्रदेश की खूबसूरत डेस्टिनेशन है, जो आपको काफी हटकर लगेगी. ये एक खूबसूरत हिल स्टेशल है जहां कपल्स जाना पसंद करते हैं. यहां आप जटाशंकर गुफा, पंचमढ़ी वाटरफॉल, पांडव गुफा, भेड़ाघाट जैसी ना भूलने वाली जगहों का लुत्फ उठा सकते हैं।

स

रन ऑफ कच्छ

नदी, पहाड़ और झरनों को बहुत बार देख चुके हैं तो इस बार पार्टनर के साथ गुजरात का रन ऑफ कच्छ आपके लिए बेस्ट प्लेस साबिस हो सकता है. गुजरात के कच्छ शहर में दुनिया का सबसे बड़ा नमक का रेगिस्तान है जो ‘रण ऑफ कच्छ’ के नाम से फेमस है।

स

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story