मार्च से जुलाई के बीच कर रहे ट्रिप प्लान, तो फिर मांडू है बेस्ट प्लेस

ल
WhatsApp Channel Join Now

भारत में कई ऐसे ऐतिहासिक शहर हैं, जिनसे वर्षों पुराना ​इतिहास जुड़ा है, मांडव भी उनमें से एक है। इसे मांडू के नाम से भी जाना जाता है। अगर आप मार्च से जुलाई के बीच के मौसम में कही घूमने के लिए ट्रिप प्लान कर रहे है, तो फिर इस शहर की ओर रूख कर सकते है। यह घूमने के लिए सबसे बेस्ट है। मांडू में कई दर्शनीय स्थल हैं, लेकिन यहां का मुख्य आकर्षण मांडू का किला है। आइए जानते है यहां के फेमस टूरिस्ट प्लेस के बारे में। 

मांडू किला : 

मांडू शहर पश्चिमी मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में विंध्य की पहाड़ियों में 2 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इसे राजा बाज़ बहादुर और रानी रूपमती के प्रेम के साक्षी के तौर पर जाना जाता है. यहां का मांडू किला करीब 82 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है. इसे देश का सबसे बड़ा किला माना जाता है.

स

जहाज महल :

कहा जाता है कि जहाज महल को जब बनाया गया तो इसके किनारों पर दो तालाब तैयार किए गए थे। बीच में जहाज के आकार का महल था. ऐसे में देखने में लगता था कि मानो पानी के बीच जहाज तैर रहा हो.

m
ईको पॉइंट :

प्राकृतिक नजारों को पसंद करने वालों को यहां की वादियां और ईको पॉइंट भी बेहद आकर्षित करता है. ईको पॉइंट पर पहाड़ों से टकराकर अपनी ही आवाज सुनने का मजा ही कुछ और है।

 स

हिंडोला महल :

मांडू के हिंडोला महल की दीवार थोड़ी झुकी हुई हैं, इसके कारण ये महल झूले की तरह नजर आता है. इसलिए इसे हिंडोला महल के नाम से जाना जाता है।

ल

बता दें कि मांडू का नजदीकी शहर इंदौर है। आप फ्लाइट, ट्रेन, बस या टैक्सी के जरिए इंदौर तक पहुंच सकते हैं। इसके बाद आप टैक्सी या बस के जरिए मांडू पहुंच सकते हैं। मांडू ​इंदौर से सिर्फ 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story