अगर सोलो ट्रिप का बना रहें प्रोग्राम तो बनारस को ऐसे करें एक्सप्लोर
भारत में कोरोना वायरस का प्रभाव अभी कम नहीं हुआ है, इसलिए लोग अकेले खाना-पीना और घूमना फिरना पसंद करने लगे हैं। अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप सोलो ट्रिप प्लान कर सकते हैं। हालांकि, सोलो ट्रैवल करना किसी बड़े टास्क से कम नहीं है लेकिन फिर भी अगर आप सोलो ट्रिप का मन बना रहे हैं, तो आप वाराणसी की इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जी हां, अकेले घूमने के लिए वाराणसी जैसी शांत जगह और कोई हो ही नहीं सकती है।
दिन के हिसाब से बांटे अपनी ट्रिप
आप अगर काशी में सोलो ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो सबसे पहले इसे दिनों में डिवाइड कर लें कि किस दिन आपको कहां का प्लान बनाना है। ऐसा करने से आपका माइंड क्लियर रहेगा कि किस दिन कहां घूमना है और कोई भी जगह घूमने से छूटेगी नहीं।
पहले दिन घूमें बनारस की गलियां
बनारस एक बेहद प्यारी सिटी है जहां टूरिस्ट्स का तांता लगा रहता है। आप पहले दिन यहां के तीर्थ स्थलों के दर्शन कर सकते हैं साथ ही घाटों पर बैठकर सुकून महसूस कर सकते हैं। इसके बाद आप बनारस की छोटी-छोटी गलियों में घूमकर असली बनारस देख सकते हैं। ऐसे आपका पहला दिन ज़्यादा थकाने वाला नहीं होगा और आप बाकी दिन भी आसानी से घूम सकेंगे।
दूसरे दिन को ऐसे करें प्लान
बनारस के मंदिरों की कलाकारियां देखते बनती हैं आप अपनी ट्रिप के दूसरे दिन इसे ही देख सकते हैं। यहां की नक्काशी, वास्तुकला आपको बनारस का दीवाना बना देगी। काशी विश्वनाथ मंदिर, हनुमान मंदिर समेत कई मंदिरों के दर्शन कर के आशीर्वाद भी प्राप्त कर सकते हैं। बनारस गलियों का शहर है और इन गलियों में ऐसे कई खूबसूरत मंदिर आपको देखने को मिल जायेंगे जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। साथ ही बनारस की पतली-पतली गलियों में लगे बाज़ारों से अपने और अपने दोस्तों के लिए शॉपिंग करना बिल्कुल न भूलें।
तीसरे दिन महलों की निहारें सुंदरता
आप अपनी ट्रिप का आखिरी दिन बनारस के किलों और महलों को देखने और इनकी खूबसूरती को अपने कैमरे में उतारने में बिता सकते हैं और यकीन मानिए इस ऐतिहासिक किलों की सुंदरता ऐसी है जिसे देखते हुए कभी मन न भरे। ऐसे तीन दिन के अंदर आप बनारस की खूबसूरती को अपने जेहन में समेट सकते हैं। इन किलो में रामनगर का किला, महाराजा चेतसिंह का किला, और बनारस से लगभग 28 किमी दूर पर चुनार का किला है। जिसको आप अच्छे से एक्सप्लोर कर सकते हैं। देखा आपने केवल तीन दिनों की यात्रा में आप काशी की खूबसूरती को बहुत ही आसानी से निहार सकते हैं और बनारस को बहुत करीब से देखकर उसको समझ सकते हैं।
देखें वीडियो
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।