मार्च के महीने में कर रहे कोई ट्रिप प्लान, तो फिर भारत की इन खूबसूरत जगहों को करें एक्सप्लोर
फ़रवरी का महीना शुरु होते ही ठंड धीरे-धीरे कम होने लगती है और मार्च आते ही ठंड का महीना खत्म होने की कगार पर होता है। घूमने के लिए मार्च ये महीना सबसे परफेक्ट होता है। ऐसे में ज्यादतर लोग घूमने की प्लानिंग इसी महीने में बनाते हैं। अगर आप भी मार्च में अपनी फैमिली, दोस्तों या अपने पार्टनर के साथ कोई ट्रिप प्लान कर रहे तो फिर आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे बेहतरीन और खूबसूरत ट्रेवल डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप मार्च के महीने में घूमने का मजा ले सकते हैं।
शिलांग
वैसे तो नार्थ-ईस्ट में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक खूबसूरत और बेहतरीन जगहें हैं। लेकिन, घूमने का जो मज़ा शिलांग में है वो नार्थ-ईस्ट के किसी जगह और किसी शहर में नहीं है। मार्च के महीने में मानसून का होना इस जगह को और भी खूबसूरत बनाती हैं। मार्च के महीने में मानसून का मज़ा लेने औ घूमने के लिए देश के साथ विदेशी सैलानी भी घूमने के लिए आते रहते हैं। अद्भुद सुन्दरता और मनमोहनीय दृश्य के लिए प्रसिद्ध यहां पार्टनर और परिवार के साथ घूमने का मज़ा ही कुछ और है। यहां आप वार्ड की झील, डॉन बॉस्को संग्रहालय और शिलांग व्यू पॉइंट जैसी कई खूबसूरत जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
कोडाइकनाल
बहुत लोगों का मानना है कि तमिलनाडु में मार्च के महीने में घूमने के लिए कोई बेहतरीन जगह नहीं है लेकिन, अगर आप सच में घूमने का शौक रखते हैं, तो आपको तमिलनाडु की खूबसूरत जगह कोडाइकनाल ज़रूर घूमने के लिए जाना चाहिए। सुंदर जलवायु, खूबसूरत झीलें और उंचे पहाड़ इस जगह की सबसे बड़ी खासियत है। यहां आप घूमने के साथ-साथ ट्रेकिंग और एडवेंचर गेम्स का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। सिल्वर कैसकेड फॉल्स और ब्रायंट पार्क जैसी खूबसूरत जगहों पर भी आप घूमने के लिए सकते हैं। घूमने के साथ-साथ स्थानीय भोजन का भी लुत्फ़ उठाना कतई न भूलें।
डलहौजी
हिमाचल प्रदेश के गोद में बैठा एक ऐसा शहर जो लाखों भारतीय के लिए एक एक बेहतरीन घूमने की जगह है डलहौजी। कहा जाता है कि मार्च के समय में शहर का तापमान लगभग पच्चीस डिग्री से भी अधिक नहीं रहता। गर्मियों के मौसम में छुट्टियां बिताने के लिए एक बेहतरीन हिल स्टेशन है डलहौजी। भीड़-भाड़ शहर के बिल्कुल अलग और शांत जगह किसी भी इंसान के लिए मार्च के महीने में घूमने के लिए परफेक्ट जगह है। यहां आप पंचपुला खाज्जिअर और सतधारा झरना जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।
खजुराहो यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज
मध्य प्रदेश का एक ऐसा पर्यटक स्थल जहां जाने के लिए न ही कोई महीना देखता और न ही कोई समय। इस जगह की खूबसूरती ही हर मौसम और हर समय लाखों सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेती हैं। मध्ययुगीन काल की भारतीय वास्तुकला के रूप में विख्यात यहां के ईमारत और मंदिर पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि खजुराहो लगभग सौ हिंदू और जैन मंदिरों का एक समूह है। भारत के प्रमुख धरोहर स्थलों में शामिल खजुराहो यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में भी शामिल है। यहां आप पन्ना नेशनल पार्क, लक्ष्मण मंदिर आदि कई खूबसूरत जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।