किन रास्तों से पहुंचे श्री काशी विश्वनाथ धाम,ठहरने की क्या है व्यवस्था 

vns
WhatsApp Channel Join Now

गंगा नदी के तट पर बसे बनारस में स्थित काशी विश्वनाथ भगवान शिव के बारह पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं। काशी को भारत की आध्यात्मिक राजधानी भी कहा जाता है। इसे भगवान शिव की नगरी भी माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि काशी भगवान शिव की त्रिशूल पर बसी है। यहाँ रोजाना सैकड़ों की संख्या में देश विदेश से घूमने और बनारस को जानने के लिए आते हैं।

varanasi

वहीं, जब से बाबा विश्वनाथ धाम नए कलेवर में भव्य आकार लिया है तब से पर्यटकों का जैसे ताँता सा लग गया है। अगर आप भी वाराणसी आना चाहते हैं और आपकी ये यात्रा वाराणसी के लिए पहली बार है तो हम आपको बताएंगे की किन मार्गों और साधनों के द्वारा आप वाराणसी पहुँच सकते हैं और कैसे बाबा विश्वनाथ के धाम तक आसानी से पहुंच सकते हैं। आप या तो हवाई यात्रा करके वाराणसी पहुंच सकते हैं या फिर रेल और सड़क के जरिए पवित्र काशी नगरी जा सकते हैं।

varanasi

वायु मार्ग
अगर आप फ्लाइट से बनारस आना चाहते है तो यहाँ स्थित लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा है जो देश के अलग-अलग शहरो से बहुत अच्छी तरह जुड़ा हुआ है जहाँ से आप फ्लाइट के माध्यम से वाराणसी पहुँच सकते हैं।बनारस के लिए हर दिन हवाई सेवा उपलब्ध है। आप दिल्ली, मुंबई, आगरा, खुजराहो, कोलकाता, लखनऊ, गया, पटना आदि शहरों से यहां पहुंच सकते हैं। बनारस सिटी से 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट यहां का नजदीकी एयरपोर्ट है। यहाँ से आपको प्रीपेड टैक्सी,कैब आसानी से मिल जाएगी जिसके जरिये आप विश्वनाथ धाम तक आसानी से पहुँच सकते हैं।
 varanasi
रेल मार्ग
वाराणसी में कुल तीन रेलवे स्टेशन है, जिसमें बनारस रेलवे स्टेशन, वाराणसी जंक्शन  और काशी स्टेशन है,आपको बता दें कि यह सभी रेलवे स्टेशन देश के अन्य शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पटना, मधुरा, आगरा, उदयपुर, और जयपुर आदि से अच्छी तरह जुड़े हुए है| यहां पर देश के किसी भी जगह से आप आसानी से पहुंच सकते हैं। नई दिल्ली, मुंबई, सूरत, कोलकाता, पटना, इलाहाबाद,चेन्नई, हैदराबाद, मेरठ, लखनऊ, देहरादून, गुवाहाटी, पुणे से सीधी रेल सेवा से जुड़ा है। बनारस से 18 किलोमीटर की दूरी पर मुगलसराय रेलवे स्टेशन है जहां से पश्चिम से पूर्व की ओर जाने वाली कई ट्रेनें गुजरती हैं। आप चाहे तो मुगलसराय भी उतरकर बस या ऑटो के जरिए वाराणसी पहुंच सकते हैं। 

varanasi

सड़क मार्ग
बनारस शहर कई राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा है। यहां पर एनएच 2, एनएच 7, एनएच 28 सहित कई मार्ग हैं। पूरे देश में सभी प्रमुख सड़कों से वाराणसी जुड़ा हुआ है। सड़क के माध्यम से ये शहर देश के अन्य शहरों जैसे दिल्ली, अयोध्या, लखनऊ, आगरा, मथुरा एंव जयपुर से काफी अच्छी तरह जुड़ा हुआ है|  हर रोज वाराणसी के लिये बहुत सी प्राइवेट और पब्लिक बसें देश के विभिन्न शहरों से चलती है यदि आप चाहे तो कैब बुक कर के भी बनारस पहुँच सकते है,कई राज्य से बस सेवा सर्विस हैं। आप बस से यहां पर पहुंच सकते हैं। जैसे इलाहाबाद, लखनऊ, गया, कोलकाता, सासाराम, नई दिल्ली सहित कई शहर से भी  बस सुविधा हैं।
 vns
अब आप ये जानना चाहेंगे कि वाराणसी पहुँचने के बाद आप कहा ठहर सकते हैं तो हम आपको बताते हैं कि यहां पर आपको सस्ते और महंगे होटल और लॉज बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर के आस-पास में कई होटल और लॉज हैं, जो किफायती दाम में उपलब्ध हैं। अगर आप त्यौहार के सीजन में वाराणसी आने का प्लान बना रहे हैं तो पहले से होटल की बुकिंग जरूर करवा ले जिससे कि आपको किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। 

 देखें वीडियो 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story