बीच का लुत्फ उठाने के साथ करने है मंदिरों के भी दर्शन, तो फिर एक बार जरूर जाइए महाबलीपुरम, जानिए यहां के कुछ बेस्ट प्लेस के बारे में
अगर आप इन छुट्टियों में किसी ऐसे जगह का ट्रिप का प्लान कर रहे जहां आप समुद्र की खूबसूरती का लुत्फ उठा सके और साथ ही धार्मिक स्थलों को भी देख सके दर्शन कर सके। तो आज हम आपको महाबलीपुरम के बारे में बताते है, जो ट्रिप पर जाने के लिए एक बेस्ट जगह है। महाबलीपुरम तमिलनाडु के चेन्नई में बसा हुआ एक स्थान है। इस जगह को एक इतिसाहिक प्लेस कहते हैं। अगर आप यहां घूमने जाते हैं, तो यहां घूमने के आपको मंदिर से लेकर बीच तक अनगिनत ऑप्शन मिल जाएंगे। आज हम आपको यहां घूमने की कुछ खास जगहों के बारे में बताएंगे।
थिरुक्लुकुंदराम मंदिर
महाबलीपुरम का एक बहुत फेमस और खूबसूरत स्थल है। ये मंदिर यहां के पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। इस मंदिर को घूमना पर्यटकों को काफी पसंद होता है। आपको बता दें कि यह भगवान शिव को समर्पित है। खास बात ये है कि इस मंदिर में डच, अंग्रेजी और प्राचीन भारतीय भाषा में सुंदर शिलालेख हैं।
पंच रथ मंदिर
महाबलीपुरम का एक फेमस प्लेस है। माना जाता है कि पंच रथ मंदिर 7 वीं शताब्दी के अंत में पल्लवों द्वारा निर्मित किया गया एक रॉक-कट मंदिर है। कहा जाता है कि ये मंदिर पंच रथों का नाम पांडवों और महाभारत के अन्य पात्रों के नाम के अनुसार रखा गया है। यहां आपको घूमने की कई चीजें मिल जाएंगी।
महाबलीपुरम मंदिर
महाबलीपुरम की शान है, यहां का महाबलीपुरम मंदिर। मामल्लपुरम या महाबलीपुरम शहर की स्थापना का श्रेय 7 वीं शताब्दी ईस्वी के दौरान में पल्लव राजा नरसिंहवर्मन प्रथम को जाता हैं। ऐसे में अगर आप इस मंदिर में जाना चाहते हैं तो बता दें कि ये जगह सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक खुली रहती है।
कृष्णा का बटरबॉल
कृष्णा का बटरबॉल महाबलिपुरम का सबसे फेमस प्लेस माना जाता है। जो भी महाबलिपुरम जाता है, वो यहां जरूर जाता है। आपको बता दें कि कृष्णा का बटरबॉल महाबलिपुरम समुद्र तट के दूसरी ओर पहाड़ी पर एक बड़ी चट्टान है। कृष्णा का बटरबॉल गणेश रथ के पास एक पहाड़ी ढलान पर एक विशाल शिलाखंड के रूप में स्थित हैं। ये पत्थर लुढ़कता दिखता है लेकिन फिर भी अपनी जगह पर स्थित है।
महाबलिपुरम
आपको बता दें कि महाबलीपुरम के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है गंगा का उद्गम महाबलिपुरम। आपको बता दें कि ये वेस्ट राजा स्ट्रीट पर स्थित एक विशाल चट्टान स्मारक है। चट्टान पर की गई नक्काशी पवित्र गंगा नदी को बयां करती है।
महाबलीपुरम बीच
महाबलीपुरम बीच तमिलनाडु के चेन्नई शहर से करीब 58 किमी की दूरी पर स्थित हैं। ऐसे में महाबलीपुरम का बीच घूमना खुद में खास अनुभव देता है। माना जाता है कि महाबलीपुरम बीच लगभग 20 किमी लंबा समुद्र तट हैं. ये जगह पर्यटकों को काफी पसंद आती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।