Summer Tips: गर्मियों में घर को रखें प्राकृतिक रूप से ठंडा, नहीं पड़ेगी कूलर या AC की जरूरत, बस आपको करना होगा ये काम

​​​​​​​
n
WhatsApp Channel Join Now

गर्मियों का मौसम जारी हैं जहां लू के थपेड़ों ने लोगों को परेशान कर दिया हैं। तापमान इतना ऊपर जा रहा हैं कि बाहर क्या, घर में बैठे लोगों के भी बैठे-बैठे पसीने निकल रहे हैं। लोग अपने घरों में बिना कूलर या AC के नहीं बैठते हैं और जब बिजली की कटौती हो जाए तो फिर जीना मुश्किल हो रहा हैं। ऐसे में आपको जरूरत हैं कि आप अपने घर को प्राकृतिक रूप से ठंडा बनाए ताकि फिर चाहे बिजली चली जाए आपको गर्मी ना लगे। आज इस कड़ी में हम आपको इसके कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे घर में ठंडक बनी रहेगी। जिन लोगों के घर में एसी और कूलर लगाने का बजट नहीं है उनके लिए ये टिप्स बहुत काम के साबित होंगे। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में...

n

छत पर डालें पानी

गर्मी के दिनों में अगर आप घर की छत पर शाम के बाद पानी डालेंगे तो इससे छत ठंडी होगी और रात में पंखा चलाने पर रूम में गर्म हवा की बजाय ठंडी हवा आएगी। दरअसल दिनभर धूप की तपिश में छत गर्म हो जाती है और इस वजह से पंखा चलने पर हवा गर्म होती है।

छत पर चूने का लेप

अपने घर की छत पर बाजार से चूना लाकर लेप कर दें। जी हां पूरी छत पर। इसके लिए बाजार से चूना और फेविकोल ले आइए। चूने को किसी लोहे की बाल्टी में रात भर के लिए भिगोकर रख दीजिए। सुबह उसमें फेविकोल मिलाकर छत पर पोत दीजिए, ठीक वैसे जैसे दीवारों पर पुताई करते हैं। एक बार पुताई करने के बाद 24 घंटे के लिए छोड़ दीजिए और अगले दिन फिर एक बार इसी चूने से छत को पोत दीजिए। मोटा मोटा चूना जब छत पर लग जाएगा तो धूप छत को गर्म नहीं कर पाएगी औऱ छत ठंडी ठंडी कूल कूल रहेगी। इस उपाय से आपके कमरे के तापमान में छह से सात डिग्री का फर्क देखने को मिल जाएगा।

क्रॉस वेंटिलेशन से घर होता है ठंडा

अपने घर में हवा को खेलने दें यानी क्रास वेंटिलेशन के पुराने आज़माए हुए तरीक़े को आज़माकर देखें। आमने-सामने की खिड़कियों को खोलकर आप हवा को उसके मन मुताबिक़ खेलने दे सकते हैं। अब खिड़की खोलने की सलाह दी गई है तो जब लू बह रही हो तब खिड़की न खोल दें। क्रॉस वेंटिलेशन में समय की भी अहम भूमिका होती है। आमतौर पर गर्मियों में क्रॉस वेंटिलेशन से कमरे को ठंडा करने के लिए सुबह 5 से 8 और शाम को 7 से 10 बजे तक खिड़कियों को खोलकर रखने की सलाह दी जाती है। उस दौरान बाहर की हवा ठंडी होती है, जिससे आपका घर भी ठंडा हो जाता है।

n

बालकनी में लगाएं पौधे

घर की बालकनी में आप जितना अधिक हरा और घना पौधा लगाएंगे घर के अंदर राहत मिलेगी। ऐसे में आप गर्मी के मौसम में बालकनी के अलावा अपने कमरों में भी पौधे रख सकते हैं। इसके अलावा शाम के बाद अपने पौधों में खूब सारा पानी दें और उन्हें अच्छी तरह से धोएं, जिससे वे मुरझाएं नहीं और घर को ठंडा रख सकें।

फॉल्स सीलिंग लगवाएं

छतों पर फॉल्स सीलिंग लगवाएं। इससे छत के नीच एक अतिरिक्त परत बनती है और धूप के कारण छत के गर्म होने का असर कमरे के अंदर कुछ खास नहीं पड़ता है। इसकी एक और खासियत यह है कि इससे कमरे की खूबसूरती भी बढ़ती है। किचन में चिमनी लगवाकर घर की गर्मी को बाहर निकाल सकते हैं।

पीओपी कराएं

घरों को मॉडर्न लुक देने के पीओपी को इन दिनों खूब इस्तेमाल किया जाता है जो दरअसल रूम को ठंडा रखने का काम भी करता है। ऐस में आप अपने घर में पीओपी करा सकते हैं।

n
वॉटर बेस्ड पेंटिंग भी गर्मी रोकने में असरदार

ऑयल बेस्ड पेंटिंग बहुत से लोगों को पसंद होता है और यह स्टेटस से भी जुड़ा होता है। हालांकि इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इससे कमरा गर्म होने लगता है। कमरे के तापमान को कम रखने के लिए वॉटर बेस्ड पेटिंग का इस्तेमाल करना चाहिए। घर की बाहरी दीवार को कम गर्म होने के लिए ऊर्जा को रिफ्लेक्ट करने वाले सफेद पेंट का इस्तेमाल करना चाहिए। छत पर ही यहीं रंग करवाना चाहिए।

खस की टाटीयों का करें इस्तेमाल

पुराने ज़माने से ही खस (एक तरह की घास) से बुनी टाटीयों यानी मैट्स के इस्तेमाल से गर्मियों में घर को ठंडा रखा जाता रहा है। इन्हें खिड़की पर लगाएं और बेहतर ठंडक पाने के लिए बीच-बीच में पानी से भिगोते रहें। इनसे जब हवा पास होती है, तब ठंडी होकर आती है। अलग-अलग रंगों की खस की इन मैट्स से घर के इंटीरियर की ख़ूबसूरती भी बढ़ती है। यानी इन मैट्स के इस्तेमाल से ठंडक पाने के साथ-साथ आप घर को सुंदर भी बना सकते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story