नींबू-अदरक का अचार घर पर बनाकर खाने का स्वाद बढ़ा सकती हैं आप

m
WhatsApp Channel Join Now

इस मौसम में अचार बहुत ही अच्छा लगता है, क्योंकि इसका स्वाद दोगुना बढ़ जाता है। वैसे ही अचार का सुनते ही कई लोगों के मुंह में पानी आने लगता है। खाना कितना भी बेस्वाद बना हो, लेकिन सिर्फ 1 चम्मच अचार से आपके खाने का स्वाद दोगुना बढ़ जाता है।यहां बात सिर्फ मूली, गाजर या आलू के अचार की नहीं है, बल्कि भारत में मिलने वाले सभी अचार के बारे में है। आजकल तरह-तरह के अचार भारत में खाए जाने लगे हैं। उनमें से एक की रेसिपी हम आपके साथ साझा करने वाले हैं और वो है अदरक, नींबू का अचार। इसे आप कुछ ही देर में तैयार कर सकते हैं।

easy nimbu and adrak recipe

सामग्री

नींबू-8
हरी मिर्च- 100 ग्राम
अदरक- 50 ग्राम
अचार का मसाला- 2 चम्मच
अजवाइन-1 चम्मच
कलौंजी-1 चम्मच
हल्दी पाउडर-1 चम्मच
कश्मीरी मिर्च-1 चम्मच
हींग- आधा छोटा चम्मच
नमक- 2 बड़े चम्मच
काला नमक- 1 चम्मच
नींबू का रस- 2 चम्मच

Instant Adrak Achar: अचार खाने के शौकीन हैं तो सिर्फ 10 मिनट में ऐसे बनाएं  अदरक का स्वादिष्ट अचार | Instant Adrak Achar: 4 Things Mix And Make Tasty  Ginger Pickle, Adark

नींबू अदरक का अचार की विधि

सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को इकट्ठा करें। फिर नींबू, अदरक और मिर्च को अच्छी तरह से धोकर सुखा लें।अब अदरक के छिलके उतारें। साथ ही, हरी मिर्च,अदरक,नींबू को अपने हिसाब से काट लें। अब एक कांच के बर्तन में कटे हुए नींबू,मिर्च या अदरक को डालें।फिर उसमें सभी मसालों को डालकर चलाएं। बस आपका खट्टा,चटपटा नींबू, अदरक और मिर्च का अचार तैयार है।इसे सर्व करने से पहले नमक, नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। फिर इसे दो से तीन दिनों तक धूप में रख दें।बस आपका काम हो गया, जिसे तैयार करने के लिए चावल या रोटी के साथ सर्व किया जा सकता है।

Share this story