Sawan Special: व्रत की थाली में शामिल करें ये 2 टेस्टी रेसिपी, 10 मिनट में बनकर हो जाएगा तैयार

b
WhatsApp Channel Join Now

सावन का महीना शुरू हो चुका है और इस बार ये काफी लंबा है। ऐसे में व्रत के दौरान लोग तरह-तरह के पकवान बनाएंगे और आप इनमें इन 2 रेसिपी को भी शामिल कर सकते हैं। जी हां, दोनों ही रेसिपी आपके घर में रखी चीजों से तैयार हो जाएंगी और आप इन्हें आराम से बैठकर कभी भी खा सकते हैं। तो, जानते हैं इन दो स्पेशल रेसिपी के बारे में। खास बात ये है कि ये मुश्किल से 10 मिनट में तैयार हो जाएंगे और आपको इन्हें बनाने के लिए ज्यादा सामान की जरुरत भी नहीं है।

b
गुड़ थेपला

व्रत की थाली में आप गुड़ थेपला को शामिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस करना ये है कि आटा में गुड़ पीसकर मिलाएं। इसमें हल्का सा गर्म पानी डालें और फिर इसे एक संतुलित डोसा बैटर के रूप में तैयार करें। यानी कि न ज्यादा पतला हो न ज्यादा गाढ़ा।  इसके बाद डोसा वाले तवे पर, ठीक डोसा की तरह फैला लें। ऊपर से कुछ कटे हुए ड्राई फ्रूट्स मिला दें। अगर आपके पास नारियल है तो आप इसे भी इस पर डाल सकते हैं। इलायची पाउडर को घोलते समय भी आप मिला सकते हैं या फिर इस दौरान भी इसमें ऊपर से डाल सकते हैं। चारों तरफ से हल्का-हल्का तेल लगाकर दोनों तरफ पलट-पलट कर पका लें। अब इसे जब मन करे तब खाएं। 

b
आलू बटाटा

आलू बटाटा को आप सावन के महीने में सात्विक तरीके से बना सकते हैं। यानी कि आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस चावल के आटे कै बैटर तैयार करना है। आपको चावल का आटा लेना है या फिर चावल पीस कर रख लें। इसमें थोड़ा सा सेंधा नमक, कूटी हुई काली मिर्च, लाल मिर्च, हल्दी, सूजी और धनिया पत्ता काट कर मिला लें। अब आलू को उबाल लें और इसे आधा आधा कर के काट लें। अब आधे आलू को बैटर में डूबाएं और पकोड़े की तरह तल लें। अब इसे आराम से बैठकर खाएं। तो, बिना प्याज लहसुन वाले आप इन दो सात्विक भोजन रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story