भुट्टे के पकौड़े : बरसात की बूंदों के बीच मिल जाए इस चटपटी डिश का साथ तो बन जाए बात 

WhatsApp Channel Join Now

बारिश के मौसम में आपने भुट्टे सेंक कर जरूर खाए होंगे। इनका अलग ही मजा होता है। अधिकतर लोग इन्हें पसंद करते हैं और बरसात होते ही उन्हें इसका ध्यान आ जाता है। क्या आपने कभी भुट्टे के पकौड़े ट्राई किए हैं, अगर नहीं तो एक बार बनाकर जरूर देखें। इसे खाने वाले तारीफों की बौछार कर देंगे। वर्षा ऋतु में इसकी बार-बार डिमांड होती रहेगी। इसके स्वाद के लिए जीभ ललचाएगी। इस बार इसे किसी हाल में मिस नहीं करें। चाय की चुस्कियों के साथ इसका लुत्फ उठाकर जरूर देखें। चटनी या सॉस भी इसके जायके को बढ़ा देते हैं। हम आपको इसकी आसान रेसिपी बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना किसी परेशानी के इस डिश को तैयार कर सकते हैं।

corn pakore,corn pakore rainy season,corn pakore ingredients,corn pakore recipe,corn pakore tasty,corn pakore delicious,corn pakore monsoon,corn pakore spicy
सामग्री 

4 ताजे नरम भुट्टे
1 कप बेसन
1 बारीक कटा प्याज
1 चम्मच हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट
चुटकीभर हींग
1 चम्मच सौंफ
नमक
बारीक कटा हुआ हरा धनिया
तलने के लिए तेल

corn pakore,corn pakore rainy season,corn pakore ingredients,corn pakore recipe,corn pakore tasty,corn pakore delicious,corn pakore monsoon,corn pakore spicy
विधि 

भुट्टे के पकौड़े बनाने के लिए सबसे पहले आप भुट्टों को कद्दूकस कर लें।अब इसमें बारीक कटे प्याज, नमक, अदरक हरी मिर्च का पेस्ट, हींग, सौंफ और धनिया डालकर मिश्रण को अच्छे से मिला लें। पकौड़ों के लिए गाढ़ा घोर तैयार कर लें। कड़ाही में तेल को अच्छे से गरम हो जाने दें। इसमें भुट्टे के तैयार मिश्रण के पकौड़े मीडियम आंच पर सुनहरा होने तक तल लें।सुनहरा होने तक इसे फ्राई कर लें। फिर इसे किचन पेपर पर निकाल लें ताकि एक्सट्रा तेल पेपर सोंख ले। तैयार है आपके स्वादिष्ट भुट्टे के पकौड़े।

Share this story