सर्दियों में रोज खाएं यह 1 लड्डू, बीमारियों की हो जाएगी छुट्टी

m
WhatsApp Channel Join Now

 किशमिश के लड्डू शरीर में खून बढ़ाने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं ये  शरीर में गर्माहट पैदा करता है और आपको कई बीमारियों से बचाने में मददगार है। जैसे कि सर्दी-जुकाम आदि। तो, आइए आज जानते हैं किशमिश के लड्डू की वो रेसिपी जो कि बेहद आसान है और इसे खाना आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है। तो, क्या है ये जानते हैं इसकी रेसिपी।

m

 विधि
किशमिश का लड्डू  बनाने के लिए किशमिश को पीसकर रख लें और दूसरे ड्राई फ्रूट्स को भी भूनकर रख ले। अब इन भूने हुए ड्राई फ्रूट्स को पीस लें। फिर इलायची को पीसकर रख लें। साथ में थोड़ा रामदाना भी भून कर रख लें। अब एक कड़ाही में थोड़ा सा घी रखें और फिर इसमें गुड़ डालें। गुड़ पिघलाने के बाद इसमें किशमिश और बाकी ड्राई फ्रूट्स मिला लें। इलायची पाउडर मिलाएं और ऊपर से थोड़ा और घी मिलाकर रख लें।

m

इसके बाद गैस बंद करें और इसे एक थाली में निकाल लें। फिर हल्के हाथों से इसकी लोई लेकर लड्डू बांधना शुरू करें। इसे गोलाकर बनाते हुए एक डिब्बे में रखते जाएं। जब सारे लड्डू बनकर तैयार हो जाएं तो इसे एक कोने में रख दें। फिर इसे कांच के डिब्बे में बंद कर लें और एक ढंग की जगह पर रख लें। ध्यान रखें कि इसे फ्रिज में न रखें। इस प्रकार से आप पूरी सर्दी किशमिश के लड्डू खा सकते हैं। अच्छी सेहत के लिए आप इस लड्डू को रोज 1 दूध के साथ खा सकते हैं। इसके अलावा आप इसे ऐसे भी ट्राई कर सकते हैं। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी इसे ले सकते हैं। ये टेस्टी है और हेल्दी भी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story