अनानास पना : तन-मन को देता है शांति, इस बार गर्मियों में किसी हालत में आजमाना नहीं भूलें 

m
WhatsApp Channel Join Now

अनानास (Pineapple) में कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं। इसमें महत्वपूर्ण पोषक तत्वों के साथ-साथ रोगों से लड़ने की शक्ति भी मौजूद होती है। हालांकि कई लोगों को यह कम पसंद होता है। ऐसे में हम आपको अनानास पना की रेसिपी बता रहे हैं, जो किसी को भी निराश नहीं करेगी। गर्मी में एनर्जी हासिल करने के लिए इस डिश का सेवन किया जा सकता है। कई लोग तो इसे व्रत में भी प्राथमिकता देते हैं। यह पूरे शरीर को ठंडक पहुंचाता है। साथ ही पाचन में भी मदद करता है। यह बच्चे-बड़ों सभी को अपना दीवाना बना लेगा। अगर आपने अभी तक इसे ट्राई नहीं किया है तो इस बार जरूर आजमाएं। यह किसी भी मामले में आम के पने से कहीं कम नहीं लगेगा।

pineapple panna,pineapple panna healthy drink,pineapple panna tasty drink,pineapple panna relief,pineapple panna summer,pineapple panna ingredients,pineapple panna recipe,pineapple panna delicious,pineapple panna cold

सामग्री 

4 अनानास
आधा चम्मच भुना और कुटा हुआ जीरा
1/2 टी स्पून काला नमक
1/2 टी स्पून काली मिर्च पाउडर
¼ कप चीनी
1 नींबू का रस
मिंट की पत्तियां

pineapple panna,pineapple panna healthy drink,pineapple panna tasty drink,pineapple panna relief,pineapple panna summer,pineapple panna ingredients,pineapple panna recipe,pineapple panna delicious,pineapple panna cold
विधि 

सबसे पहले अनानास को भून लें और इसके बाद इसे छीलकर काट लें और इसका जूस निकाल लें। अब इसमें काली मिर्च पाउडर और काला नमक डाल लें और इसके बाद इसमें नींबू का रस डालें। आखिर में भुना और कुटा हुआ जीरा डाल दें। आपका जब भी इसे पीने का मन करे ठंडे पानी में अनानास का ये तैयार किया हुआ मिक्सचर डाल कर घोल लें और सर्व करें। आखिर में इसे मिंट की पत्तियों से गार्निश करना न भूलें। आपकी ड्रिंक झटपट तरीके से तैयार हो गई है। इसमें काला नमक की जगह सिर्फ सेंधा नमक डाल सकते हैं।

Share this story