शहतूत का शरबत गर्मियों में होता है बेमिसाल, शरीर के लिए कई तरीकों से कर देता है कमाल

m
WhatsApp Channel Join Now

तेज गर्मी के बीच अगर शरीर को तरोताजा रखना चाहते हैं तो शहतूत का शरबत पी लें। शहतूत पोषण के मामले में जबरदस्त है और इसका सेवन शरीर को बड़े फायदे पहुंचाता है। इसका शरबत शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है। इसके साथ ही पेट की समस्याओं से भी राहत दिलाता है। शहतूत खाने में जितना टेस्टी लगता है, इसका शरबत भी उतना ही जायकेदार होता है। पौष्टिकता से भरपूर इस ड्रिंक को बनाना सरल है। गौरतलब है कि शहतूत में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जो पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में मदद करती है। इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो इम्यूनिटी मजबूत करते हैं। इसमें पोटेशियम होता है, जो हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है। शहतूत में कैलोरी कम और फाइबर ज्यादा होता है, जो वजन घटाने में मददगार है।

shahtoot sharbat,shahtoot sharbat healthy drink,shahtoot sharbat ingredients,shahtoot sharbat recipe,shahtoot sharbat summer,shahtoot sharbat tsty,shahtoot sharbat delicious,shahtoot sharbat fit,shahtoot sharbat immunity,mulberry
सामग्री

250 ग्राम शहतूत
250 ग्राम चीनी
1 ग्लास पानी
1 नींबू
स्वादानुसार काला नमक

shahtoot sharbat,shahtoot sharbat healthy drink,shahtoot sharbat ingredients,shahtoot sharbat recipe,shahtoot sharbat summer,shahtoot sharbat tsty,shahtoot sharbat delicious,shahtoot sharbat fit,shahtoot sharbat immunity,mulberry
विधि
शहतूत शरबत बनाने के लिए सबसे पहले शहतूत को धोकर साफ कर लें। इसके बाद एक पैन में पानी और चीनी डालकर उबाल लें। 5 मिनट में चाशनी तैयार हो जाएगी। चाशनी बनने के बाद इसमें शहतूत डालकर 5 मिनट तकउबालें। जब शहतूत अच्छी तरह से उबल जाएं तो गैस बंद कर दें और बर्तन को ठंडा होने के लिए छोड़ दें। शहतूत की चाशनी जब ठंडी हो जाए तो इस मिश्रण को छन्नी की मदद से छान लें। इसमें नींबू का रस और काला नमक डालें। शहतूत का शरबत तैयार है। इसे कुछ वक्त तक फ्रिज में रखकर ठंडा करें, फिर सर्व करें।

Share this story