गर्मी से राहत दिलाएगी मैंगो रबड़ी कुल्फी, घर पर ट्राई करें रेसिपी, मिलेगा बाजार जैसा स्वाद

m
WhatsApp Channel Join Now

बढ़ती गर्मी के मौसम में ठंडी चीजों के साथ का कॉम्बिनेशन का कुछ मिल जाए तो क्या ही बात होगी। वैसे तो मैंगो लवर्स के लिए बहुत ऑप्शन्स होते कांबिनेशन बनाने के लिए, लेकिन इस बार बम आपको कुछ हटके बताने वाले हैं। जी हां आज हम आपको आम से बनाई जाने वाली कुल्फी की रेसिपी बताएंगे।आम से बनाई जाने वाली कुल्फी का अपने में अलग ही स्वाद होता है। आम की कुल्फी बनाना बेहद ही आसान है और यह बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आती है।

m

सामग्री
आम का गूदा
कटे हुए आम
केसर
दूध
कॉर्नफ्लोर
फुल क्रीम मिल्क
शक्कर
इलायची

m

विधि 
मैंगो रबड़ी कुल्फी बनाने के लिए सबसे पहले गर्म दूध में केसर को कुछ देर के लिए भिगो कर रख दें। फिर इसे अच्छे से मिक्स करें।अब एक कटोरी में कॉर्न फ्लोर और पानी को अच्छे से मिक्स करें और एक तरफ रख दें।अब एक पैन में दूध गर्म करें और फिर इसे मीडियम आंच पर कम से कम 7 से 8 मिनट के लिए गर्म करें।अब कॉर्न फ्लोर के पानी और शक्कर को मिलाएं और फिर धीमी आंच पर पकने दें। इसे धीमी आंच पर करीब 15 से 20 मिनट के लिए पकाना है।ध्यान रखें की बीच-बीच में इसे चलाते रहें। 20 मिनट के बाद आंच को बंद करें और फिर इसे ठंडा होने दें। जब तक आप रबड़ी तैयार करें।इसे बनाने के लिए आप दूध को गर्म करें और धीमी आंच पर इसे पकने दें। जब दूध गाढ़ा हो जाए तो इसमें शक्कर मिलाएं और रबड़ी को तैयार करें। अब आपका मिश्रण अच्छे से ठंडा हो गया होगा तो इसमें आम का गूदा, केसर का दूध, और इलायची पाउडर डाल दें और अच्छे से मिक्स करें।अब कुल्फी बनाने के सांचे में आम कुल्फी का गूदा डालें और फिर इसमें रबड़ी डालें फिर दोबारा इसे आम मिश्रण से कवर करें।अब इसे फ्रिज में रात भर के लिए रख दें।अब खाने से पहले सांचे को बाहर निकानें और फिर लकड़ी की स्टिक को इसके सेंटर में डालें और कुल्फी को बाहर निकालें।अगर आप बीच में कुल्फी नहीं लगाना चाहते हैं तो आप कुल्फी बनने के बाद इसके ऊपर रबड़ी डालकर सर्व कर सकते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story