घर में बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल बेक्ड पिज्जा पफ, नोट कर लें इसकी आसान रेसिपी
आजकल की यंग जनरेशन को पिज्जा बेहद पसंद होता है। इसके साथ ही पिज्जा की अलग अलग वैरायटी भी लोगों को पसंद आती हैं। कम भूख के लिए मैक डोनाल्डस का वेज पिज्जा मैकपफ एक परफेक्ट ऑप्शन है। लेकिन अगर आप मानसून के मौसम में बाहर के खाने से दूर रहना चाहते हैं तो यहां हम आपको घर में मैक डोनाल्ड जैसा पिज्जा पफ बनाने की विधि बताने वाले हैं। घर में बना बेक्ड पिज्जा पफ खाने के बाद आप बाहर मिलने वाले पिज्जा पफ को पसंद नहीं करेंगे।
सामग्री
घर में पिज्जा पफ बनाने के लिए आपको सबसे पहले इसका आटा गूंथना होगा जिसके लिए आधा कप मैदा, आधा कप गेहूं का आटा, नमक स्वादानुसार, आधा चम्मच चीनी, 1 चम्मच तेल, आधा चम्मच बेकिंग पाउडर चाहिए होगा।
पिज्जा पफ की स्टफिंग के लिए 1 बारीक कटा हुआ मीडियम साइज का प्याज, 4 चम्मच बारीक कटी हुई शिमला मिर्च, एक चौथाई कप उबले मटर, एक चौथाई कप उबले हुए स्वीट कॉर्न, 2 बड़े चम्मच पिज्जा सॉस, 2 बड़े चम्मच टोमेटो केचप, 1 छोटा चम्मच चिली फ्लेक्स, 5 चम्मच मोजेरेला चीज, नमक-काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार और 2 चम्मच तेल चाहिए होगा।
पिज्जा पफ बनाने की रेसिपी
घर में रेस्टोरेंट स्टाइल पिज्जा पफ बनाने के लिए सबसे पहले ओवन को 180 डिग्री पर प्री-हीट होने के लिए रख दें। इसके बाद पिज्जा पफ का आटा लगाने के लिए आधा कप मैदा, आधा कप गेहूं का आटा, नमक स्वादानुसार, आधा चम्मच चीनी, 1 चम्मच तेल, आधा चम्मच बेकिंग पाउडर डालकर आटा गूंथ लें।स्टफिंग के लिए एक पैन को मीडियम आंच पर गैस पर रखें। इसमें तेल डालें और गर्म होने पर प्याज, शिमला मिर्च, उबले मटर, उबले हुए स्वीट कॉर्न डालकर 1 मिनट के लिए चलाएं। अब इसमें सॉस, केचप, चिली फ्लेक्स, अजवायन, नमक, काली मिर्च डालें और 1 मिनट के बाद गैस बंद करके चीज भी मिक्स कर दें।
पिज्जा पफ बनाने के लिए आटे की पतली रोटी सी बेलें और इसे चौकोर आकार में काटकर इसमें स्टफिंग को ठंडा करने के बाद भरें। ऐसे ही सभी पफ को भरें और फोर्क यानी कांटे की मदद से किनारों को सील कर दें। अब इन्हें बेक करने के लिए ट्रे में रखें और ओवन में 15 से 20 मिनट के लिए बेक करें। बेक होने के बाद तैयार पिज्जा पफ को सॉस के साथ गर्मागर्म सर्व करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।