घर पर इन चीजों से बनाएं नेचुरल मल्टीविटामिन पाउडर
सप्लीमेंट लेना आज के समय में बहुत आम बात होती जा रही है. कुछ लोग शरीर में न्यूट्रिएंट्स की कमी को पूरा करने के लिए मल्टीविटामिन दवा या फिर पाउडर लेते हैं. लेकिन नेचुरल तरीके से डाइट में बदलाव कर न्यूट्रिएंट्सकी कमी को पूरा किया जा सकता है. इसके अलावा घर पर नेचुरल मल्टीविटामिन पाउडर बनाया जा सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में -
घर पर बनाएं मल्टीविटामिन पाउडर
आप घर पर पोषक तत्वों से भरपूर चीजों को मिलाकर मल्टीविटामिन पाउडर बना सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ सीड्स चाहिए होगी जैसे कि फ्लैक्स सीड्स, तिल, कद्दू, खरबूजा और तरबूज के बीज, मूंगफली, रोस्टेड चने लें. इसमें फ्लेक्स सीड्स और जिन बीज को रोस्ट करने की जरूरत के उसे थोड़ा सा रोस्ट कर लें. इन्हें ग्राइंडर में डालकर पीस लें. इसमें पिस्ता, बादाम, काजू और अखरोट को पीसकर बना पाउडर मिलाएं. दोनों का मिक्स कर लें. ध्यान रखें कि इन सभी को बराबर मात्रा में लें. यह नेचुरल मल्टीविटामिन पाउडर शरीर में नेचुरली पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने में मदद कर सकता है.

मिलाएं ये चीजें
रोज सुबह दूध में 1 या 2 चम्मच मिलाकर इसे पिया जा सकता है. इसके अलावा अदरक या हल्दी का पानी उबालकर उसके साथ ये पाउडर लें सकते हैं. आप चाहें तो इसमें मोरिंग सीड्स डाल सकते हैं. ये मल्टीविटामिन का अच्छा सोर्स है. यह हाई प्रोटीन पाउडर सुबह पीने के लिए बेस्ट रहेगा. इसमें आप स्प्राउट्स मूंग दाल को सुखाकर फिर उसका पाउडर बनाकर भी मिक्स कर सकते हैं. खासकर अगर अगर बच्चा छोटा है तो सिर्फ स्प्राउट्स मूंग दाल और अंकुरित गेहूं को रोस्ट कर सुखा इन दोनों को पीस लें. इसका पाउडर बनाकर बच्चों की दाल या सूप में डालकर दे सकते हैं. क्योंकि छोटे बच्चों के लिए अगर मल्टीविटामिन पाउडर बनाया जाए, तो उसमें बादाम, काजू जैसे नट्स और सीड्स नहीं डालते हैं.

घर पर मल्टीविटामिन पाउडर बनाना आसान है. लेकिन अगर आपका शरीर पित्त प्रकृति का या फिर आपको सीड्स या नट्स से एलर्जी है, तो ऐसे में इससे परेशानी हो सकती है. क्योंकि इसे बनाने वाली चीजों का तासीर गर्म होती है. इसके अलावा ज्यादा मात्रा में न लें. इसे लेने से पहले अपने एक्सपर्ट से सलाह लेना ज्यादा बेहतर रहेगा. वो आपकी मेडिकल कंडीशन के मुताबिक आपको सही सलाह दे पाएंगे.

