जामुन शॉट्स : स्वाद में लाजवाब और सेहत के लिहाज से भी पूरी तरह से फिट, इम्यूनिटी होती बूस्ट 

m
WhatsApp Channel Join Now

जामुन का नाम लेते ही मुंह में पानी आने लगता है। गर्मियों में मिलने वाला जामुन खाने में तो लाजवाब होता ही है साथ ही यह सेहत के लिए भी कई तरह से फायदेमंद होता है। विटामिन सी से भरपूर जामुन खाने से इम्यूनिटी भी बूस्ट होती है। जामुन को काला नमक लगाकर तो खूब खाया होगा, लेकिन क्या कभी इसके शाट्स का टेस्ट लिया है। अगर नहीं तो इस बार इसे मिस नहीं करें। यह नई डिश आपका दिल जीत लेगी। इसके लिए आपको बाजार का मुंह देखने की जरूरत नहीं है। इसे आप घर पर ही बड़े ही आसानी से बना सकते हैं और इसका मजा ले सकते हैं। जामुन का यही मौसम और अगर आप अभी चूक गए तो आपको एक साल इंतजार करना पड़ेगा। इस टेस्टी और हेल्दी डिश को एक बार चखने के बाद लगेगा कि बार-बार इसका लुत्फ उठाया जाए।

jamun shots,jamun shots summer,jamun shots healthy,jamun shots tasty,jamun shots cool,jamun shots immunity,jamun shots ingredients,jamun shots recipe,jamun shots mouthwatering,plum

सामग्री 

फ्रेश जामुन
पुदीना की पत्ती
काला नमक
बर्फ के टुकड़े

जामुन शॉट्स : स्वाद में लाजवाब और सेहत के लिहाज से भी पूरी तरह से फिट, इम्यूनिटी होती बूस्ट #Recipe
विधि 

इसे बनाने के लिए सबसे पहले जामुन को पानी से अच्छे से साफ करें।अब जामुन के बीज निकालकर पल्प को अलग कर लें। अब मिक्सर जार में पल्प, पुदीना की पत्ती, काला नमक और बर्फ के टुकड़े डालें। इसे अच्छे से ब्लेंड कर लें और एक मोटा पेस्ट तैयार कर लें। शॉट्स को छोटे-छोटे ग्लास में सर्व करें और लीजिए तैयार है जामुन शॉट्स। इसे सर्व करने के लिए पहले ग्लास के किनारों पर नींबू लगाएं। अब एक प्लेट में काला नमक और मिर्च पाउडर को मिक्स कर फैला दें। फिर नींबू लगे ग्लास को पलट दें और किनारों पर नमक और लाल मिर्च का पाउडर लगाएं। लीजिए आपकी ग्लास की कोटिंग तैयार है। अब इसमें जामुन के रस को डाल कर सर्व करें।

Share this story