जामुन की चटनी : इस स्वादिष्ट और सेहतमंद डिश पर जताएं पूरा भरोसा, जरूर बनाएं और नहीं करें देर 

WhatsApp Channel Join Now

अभी आपको बाजार में खूब जामुन मिल जाएंगे। इस फल का टेस्ट काफी हटकर होता है। इसका खट्टा-मीठा स्वाद जीभ पर चढ़ जाता है। इतना ही नहीं जामुन खाने के कई फायदे हैं जैसे कि ये विटामिन सी से भरपूर है और इसमें कई प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो कि शरीर को मौसमी बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं। इसके अलावा डायबिटीज के मरीजों के लिए तो ये औषधि की जैसे काम करता है। ऐसे में यह कई लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल रहता है। लोग जामुन का मजा वैसे तो लेते ही है, लेकिन साथ ही इसकी मिठाई, शरबत और तरह-तरह की चीज बनाते हैं। फिलहाल हम आपको बताने जा रहे हैं जामुन की चटनी की रेसिपी। यह डिश आपके खाने का स्वाद दोगुना कर देगी।

jamun ki chutney,jamun ki chutney tasty,jamun ki chutney healthy,jamun ki chutney delicious,jamun ki chutney ingredients,jamun ki chutney recipe,jamun ki chutney food,jamun ki chutney children,jamun ki chutney family

सामग्री 

जामुन
चीनी
नमक
काला नमक
हींग
पीसी हुई काली मिर्च
भुना जीरा
करी पत्ता
सौंफ
सरसों के दाने
लाल मिर्च

jamun ki chutney,jamun ki chutney tasty,jamun ki chutney healthy,jamun ki chutney delicious,jamun ki chutney ingredients,jamun ki chutney recipe,jamun ki chutney food,jamun ki chutney children,jamun ki chutney family
विधि

सबसे पहले आपको करना ये है कि जामुन के बीज को निकालकर जामुन को मिक्सी में पीस लें। इसके बाद एक कड़ाही लें और इसमें तेल डालें।जब तेल गरम हो जाए तो इसमें जीरा, सरसों, करी पत्ता, सौंफ और हींग डालें। इसमें लाल मिर्च डालें और जामुन प्यूरी डालें। इसके बाद इसमें काला नमक, पीसी हुई काली मिर्च, भुना जीरा और मसाले मिला लें। सबको मिक्स कर लें और इसमें ऊपर से थोड़ी सी चीनी मिलाएं। सबको पकने दें और फिर इस चटनी को खाएं।

Share this story