Sweet Dish में बनाना हो कुछ खास तो शाही टुकड़ा है बेस्‍ट ऑप्‍शन

shahi tukda
WhatsApp Channel Join Now

खाना खाने के बाद अक्सर लोगों का मीठा खाने का बहुत मन करता है। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं एक बेहद ही आसान मीठे की रेसिपी, जिसे अगर एक बार आप खा लेंगे तो यकीन मानिए हर बार आप इसे ही खाने की डिमांड करेंगे। 

shahi tukda

आज हम आपको शाही टुकड़ा की रेसिपी बताने जा रहे हैं जो बहुत ही स्वादिष्ट और जल्दी बनने वाली स्वीट डिश है। शाही टुकड़ा दूध और मेवों की मदद से बनाया जाता है। एक तो यह बहुत ही ज्यादा पौष्टिक होता है साथ ही साथ स्वादिष्ट इतना कि घर आए मेहमानों को आप इसे स्वीट  डिश में भी सर्व कर सकते हैं तो चलिये जानते हैं स्वादिष्ट शाही टुकड़ा बनाने की विधि।

shahi tukda

सामग्री 

चीनी - डेढ़ कप 

क्रीम या रबड़ी - आधा कप 

ब्रेड के टुकड़े - 6 पीस 

घी - आवश्यकतानुसार 

खाने का रंग - कुछ बूंदें 

बादाम - 1 सर्विंग स्पून कतरा हुआ 

काजू -   1 सर्विंग स्पून कतरा हुआ

shahi tukda

विधि 

शाही टुकड़ा बनाने के लिए आप पहले ब्रेड की कुछ पीस लें। उसके बाद ब्रेड के सारे किनारे को काटकर निकल दें। आप अपने अनुसार ब्रेड को कोई भी आकर दे सकते हैं। एक फ्राई पैन में घी को डालकर गर्म करें। जब घी अच्छे से गर्म हो जाये तो उसमें  ब्रेड के टुकड़ों को डालकर सुनहरा भूरा तल लें। तले हुए ब्रेड के टुकड़ों पर रबड़ी या क्रीम की मोटी लेयर लगा कर प्लेट में रख दें। पैन में 1 कप पानी लेकर गर्म कर लें। जब पानी अच्छे से गर्म हो जाये तो उसमे चीनी और खाने वाले रंग की  कुछ बूंदों को मिला लें। जब शीरा पूरी तरह से पक जाये तो उसे आंच से उतार कर नीचे रख दें। 

shahi tukda

अब ब्रेड के टुकड़ों पर जिनपर ही पहले से ही क्रीम की लेयर लगा कर रखे थे , उनको किसी प्लेट पर लगाकर ऊपर से शीरे को डालें। शीरा इतना हो की ब्रेड पूरी तरह से उसमें डूब जाए। ऊपर से थोड़ी रबड़ी और कतरे हुए ड्राई फ्रूट्स से सजा दें। लीजिये आपका शाही टुकड़ा तैयार है। है ना कितना आसान बनाना तो इस बार इस रेसेपी को जरूर आजमाएं , खुद भी खाएं और मेहमानों को भी खिलाएं। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story