अगर आप भी रोजाना रोटी खाकर हो गए हैं बोर तो TRY करें ये कुलचा
अगर रोटी खाते खाते आप बोर हो चुके हैं तो आज हम खाने में रोटी की जगह आपको अलग तरह का कुलचा बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। वैसे तो हम सभी बाजार जाकर कुलचा खरीदकर खाते हैं, लेकिन बाजार में मिलने वाले कुलचे की क्वालिटी के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे में आप घर पर भी कुलचा बनाकर खा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कुलचा बनाने की रेसिपी।
सामग्री
2 कप मैदा
1 चम्मच चीनी
1 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
एक चौथाई छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
एक चौथाई छोटा चम्मच नमक
2 चम्मच तेल
एक चौथाई कप दही
पानी (आटा गूंथने के लिए)
4 छोटा चम्मच काले तिल / तिल
कप हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
2 टेबल स्पून मक्खन (ब्रश करने के लिए)
यूं बनाएं कुलचा
कुलचा बनाने के लिए सबसे पहले आटा तैयार करें। इसके लिए आप एक बड़े कटोरे में मैदा, चीनी, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, नमक और तेल डालें। अब इसे हाथ से मिक्स करें और फिर दही डालें और अच्छी तरह मिलाएँ। अब पानी का इस्तेमाल करते हुए आटा गूंथ लें। पानी को धीरे−धीरे डालकर मिक्स करते जाएं। आप इसे चिकना और नरम आटा गूंथ लें। अब आप आटे को करीबन 2 घंटे के लिए रेस्ट करने दें।
इसके बाद बारी आती है कुलचा तैयार करने की। इसके लिए पहले आप आटे से लोई तोड़ लें और उसे हल्का फलैटन करें। इसके बाद कुछ काले तिल और हरा धनिया छिड़कें। बेलन की सहायता से धीरे से अंडाकार आकार में बेल लें। कुलचा के ऊपर पानी से ब्रश करें।इसके अलावा, धीरे−धीरे कुलचा को पलटें और गर्म तवे पर रख दें। अब एक मिनट के बाद तवे को उल्टा पलटें और कुलचे को सीधे आंच पर सुनहरा होने तक और फूलने तक पकाएं। कुलचे को नीचे से धीरे से खुरच कर हटा दें। आपका कुलचा तैयार है। इसके बाद कुछ मक्खन भी ब्रश करें। आप इसे अपनी मनपसंद सब्जी के साथ सर्व करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।