आम के शौकीन हैं तो जरूर ले गुजराती मैंगो कढ़ी का स्वाद, चाटते रह जाएंगे उंगलियां  

kadhi
WhatsApp Channel Join Now

गर्मियों के इस मौसम को आम के लिए जाना जाता हैं। आम के शौकीन लोगों के हर दिन आम से बने व्यंजन बनाए जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए गुजराती मैंगो कढ़ी बनाने का तरीका लेकर आए हैं जो खट्टा-मीठा अनूठा स्वाद देगी। इसका अलग अंदाज आपको पसंद आएगा और स्वाद ऐसा देगा कि आप उंगलियाँ चाटते रह जाएंगे।

kadhi
आवश्यक सामग्री

1 कप आम का पल्प
1 कप खट्टा दही
2 टेबलस्पून बेसन
 2 टेबलस्पून तेल
अदरक का 1 टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)

kadhi
2 हरी मिर्च (कटी हुई)
 आधा टीस्पून मेथीदाना
आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
आधा टीस्पून जीरा
आधा टीस्पून राई
1/4 टीस्पून हींग पाउडर
2-3 साबूत लाल मिर्च
थोड़े-से करीपत्ते
नमक स्वादानुसार

kadhi

बनाने की विधि

बाउल में बेसन, अदरक, हरी मिर्च और दही मिलाकर फेंट लें। पैन में तेल गरम करके मेथीदाना, राई, जीरा, साबूत लाल मिर्च, करीपत्ते और हींग का छौंक लगाएं। हल्दी पाउडर डालकर भून लें। दही-बेसन का मिश्रण, आम का पल्प, नमक और 3 कप पानी डालकर 20-25 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। स्टीम्ड राइस के साथ गरम-गरम मैंगो कढ़ी सर्व करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story