क्या कभी खाई है फूल गोभी की खीर, रबड़ी को भी कर देगी फेल, जानिए रेसिपी

m
WhatsApp Channel Join Now

सर्दियों में कुछ लोग चावल की खीर खाने से बचते हैं। ऐसे में आप फूलगोभी की खीर बनाकर खा सकते हैं। फूल गोभी से बनी खीर स्वाद में एकदम रबड़ी जैसी लगती है। इन रेसिपी को आप जरूर ट्राई करें।

l
सामग्री 
फूल गोभी- करीब 1 मीडियम साइज की 
दूध- 1.5 लीटर 
चीनी- 250 ग्राम 
काजू- 10 
बादाम- 5 
किशमिश- 10
चिरौंजी दाना- 20
इलायची पाउडर- 1/4 स्पून
देसी घी- 3 स्पून

;

विधि 
गोभी से खीर बनाने के लिए सबसे पहले फूल गोभी को फूल निकाल लें और उन्हें पानी से धो लें। अब कद्दूकस की मदद से बरीक साइड से फूल गोभी को घिस लें।गोभी को एक कड़ाही में डालें और उसमें 2 चम्मच घी डाल दें। अब गोभी को सुनहरा होने तक भून लें। गोभी में हल्का सोंधापन आने लगे और रंग में ब्राउन हो जाए तो कड़ाही में दूध डाल दें। दूध को रबड़ी जैसा गाढ़ा कर लें और इलाइची पाउडर डाल दें। अब दूध में चीनी मिक्स कर दें। खीर में काजू, बादाम काटकर डाल दें और इसे चिरौंजी और किशमिश से गार्निश करें। खीर बनाते वक्त ध्यान रखें कि मोटे तले की कड़ाही या बर्तन का ही आपको इस्तेमाल करना है।हल्की तली के बर्तन में खीर नीचे चिपक जाएगी और जलने लगेगी। गोभी की खीर बनाते वक्त गैस की फ्लेम को भी मीडियम और धीमा ही रखें।

Share this story