लौकी का भर्ता : बच्चों को भी नहीं रहेगी शिकायत, घर के सभी सदस्यों का मूड इससे हो जाएगा बेहतर 

WhatsApp Channel Join Now

सभी लोग लौकी से जुड़े फायदों से तो भली-भांति परिचित हैं, लेकिन इसके बावजूद इसे खाना पसंद नहीं करते। खास तौर से बच्चे तो लौकी का नाम सुनते ही मुंह बना लेते हैं। उन्हें जैसे ही पता चलता है कि आज लौकी की सब्जी बनेगी तो उनका मूड खराब हो जाता है। आज हम लौकी की एक ऐसी डिश बताने जा रहे हैं, जिससे उन्हें कोई शिकायत नहीं रहेगी। वे भी इसे घर के अन्य सदस्यों की जैसे चाव से खाएंगे। हम यहां बात कर रहे हैं लौकी के भर्ते की। यह स्वादिष्ट और पौष्टिकता से भरपूर होता है। आप अगर लौकी की सब्जी खा-खाकर बोर हो गए हैं तो बदलाव के लिए इसे ट्राई कर सकते हैं। गर्मी में यह सेहत के लिहाज से बेहद फायदेमंद होता है। ये डाइजेस्टिव होने के साथ ही शरीर को एनर्जी देता है।

lauki bharta,lauki bharta ingredients,lauki bharta recipe,lauki bharta family members,lauki bharta children,lauki bharta benefits,lauki bharta tasty,lauki bharta healthy,bottle gourd

सामग्री 

लौकी – 1/2
टमाटर – 1
प्याज – 1
अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 टी स्पून
हल्दी – 1/2 टी स्पून
जीरा – 1 टी स्पून
गरम मसाला – 1/2 टी स्पून
धनिया पाउडर – 1/2 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
हरा धनिया – 1 टेबल स्पून
नींबू रस – 1 टी स्पून
तेल – 2 टी स्पून
नमक – स्वादानुसार

lauki bharta,lauki bharta ingredients,lauki bharta recipe,lauki bharta family members,lauki bharta children,lauki bharta benefits,lauki bharta tasty,lauki bharta healthy,bottle gourd
विधि 

सबसे पहले लौकी को छील लें और उसके बाद उसे कद्दूकस कर लें। कद्दकूस लौकी को एक बर्तन में अलग रख दें।अब एक कड़ाही में थोड़ा सा तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रख दें। जब तेल गरम हो जाए तो उसमें जीरा और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर करछी से मिक्स करें। कुछ सैकंड बाद ही जीरा तड़कने लगेगा। इसके बाद इसमें बारीक कटा हुआ प्याज डालकर भूनें। कुछ देर बाद प्याज का रंग गोल्डन ब्राउन हो जाएगा।इसके बाद इसमें बारीक कटा टमाटर डालें और अच्छे से पकाएं। इसके बाद इसमें लाल मिर्च, हल्दी, कद्दूकस लौकी और स्वादानुसार नमक डालकर सभी को अच्छे से मिक्स कर दें।अब भर्ते को मीडियम आंच पर 8-10 मिनट तक पकने दें। इस दौरान बीच-बीच में भर्ते को चलाते रहें और चेक करते रहें कि वह पका या नहीं।जब भर्ता अच्छे से पक जाए तो गैसे बंद कर दें और उसे एक बड़े बाउल में निकाल लें। इसे सर्व करने से पहले नींबू का रस डाल दें और हरा धनिया पत्ती से गार्निश करें।

Share this story