बचे हुए चावलों का मजेदार नाश्ता खाकर सब हो जाएंगे खुश, जानें कैसे बनाएं यमी पराठे
टेस्टी ब्रेकफास्ट करने के लिए अब आपको बाहर से कुछ ऑर्डर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर पर रखे चावल से यमी और टेस्टी ब्रेकफास्ट बना सकते हैं। हर कोई सोचता है ब्रेकफास्ट ऐसा बना जिसे खाने के बाद दोपहर में खाना न खाना पड़े। ऐसे में आप रात के बचे चावल का इस्तेमाल करके परांठा बना सकती हैं। यह बनने के बाद अच्छा लगता है। साथ ही, इसका टेस्ट सबसे अलग होता है। इसे खाने के बाद आप आलू और प्याज के पराठे खाना भूल जाएंगे। चलिए आपको भी बताते हैं किस तरह से पराठा बनाएं।
पराठे की फिलिंग करें तैयार
इसके लिए आपको चावल फ्रिज में से निकालकर 30 मिनट के लिए बाहर रखने हैं, ताकि यह नॉर्मल टेंपरेचर पर आ जाए।अब इसे एक गहरे बाउल में निकालें और हाथों से अलग-अलग कर लें।इसके बाद इसमें मिर्च, हल्दी, नमक, जीरा पाउडर, धनिया और मिर्च डालना है।फिर इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके इसकी फिलिंग को तैयार कर लेना है।इसके बाद इसे अलग रख दें, और आटे को अच्छे से गूथ ले।
पराठे बनाने का तरीका
इस पराठा बनाने की एक लोई बनाएं और सूखे आटे के साथ इसके बेल लें।अब इसमें पराठे की फिलिंग को डालें और फिर से उसके लड्डू बना लें।अब इसे बेल कर तंवा सेकने के लिए रखें।इसके बाद इसमें ऑयल लगाकर अच्छे से सेक लें।इसे हल्का ब्राउन होने दें। फिर इसे प्लेट में निकाल लें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।